भोपाल

बाबा नीब करौरी के भक्त करेंगे सुंदरकांड, बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए होगी पूजा

Baba Neem Karoli: बाबा नीब करौरी के जन्मोत्सव पर आज रविन्द्र भवन में होंगे सांस्कृतिक आयोजन

2 min read
Dec 03, 2024
Baba Neem Karoli

Baba Neem Karoli: राजधानी भोपाल में बाबा नीब करौरी का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर रविन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर सुंदरकांड, रासलीला सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। इस बार भक्त मंडल ने तय किया है कि सुंदरकांड का पाठ बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं की रक्षा और कल्याण के लिए समर्पित रहेगा। यह कार्यक्रम बाबा नीब करौरी भक्त मंडल, बाबा नीब करौली रामबेटी एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को सुंदरकांड पाठ के साथ होगी।

बाबा नीब करौरी के पोते डॉ धनंजय शर्मा ने बताया कि इस मौके पर दिल्ली से आए विजेंद्र चौहान सुंदरकांड की प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार भजन गायक सुधीर व्यास भजनों की प्रस्तुति देंगे। ब्रज से आए आचार्य भारती शर्मा एवं साथी कलाकार रासलीला की प्रस्तुति देंगे।


काली पट्टी बांधेगे व्यापारी

बांग्लादेश में अल्पसंयक हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में पुराने शहर के थोक किराना, दाल-चावल, तेल-शक्कर व्यापारी मंगलवार से हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करेंगे।

व्यापारियों ने भारत सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है साथ ही कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया जाएगा। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सुनील पंजाबी ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार सहन करने लायक नहीं है। पूरा सनातनी समाज उनके साथ खड़ा है। भारत सरकार को मामले में बांग्लादेश की सरकार को कड़ा संदेश देना चाहिए।

उधर, अनाज व्यापारियों ने भी बांग्लादेश की घटनाओं और अल्पसंयक हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अनाज नीलामी बंद रखने की घोषणा की है। भोपाल ग्रेन एंड ऑयल सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी, संजीव जैन ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार के विरोधस्वरुप 4 दिसंबर को करोंद स्थित अनाज मंडी बंद रहेगी। बंद के दौरान अनाज की नीलामी नहीं होगी। बंद की सूचना मंडी समिति को भी दे दी गई है।

Updated on:
03 Dec 2024 11:00 am
Published on:
03 Dec 2024 10:59 am
Also Read
View All

अगली खबर