clean green city project: भोपाल को क्लीन-ग्रीन और जीरो वेस्ट सिटी बनाने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है। चीन में प्रजेंटेशन के बाद विदेशी संस्थाओं से फंडिंग का रास्ता खुल गया है। (foreign funding)
clean green city project: (हर्ष पचौरी की रिपोर्ट) क्लीन-ग्रीन भोपाल, गार्बेज फ्री सिटी, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट जैसे सिटी डेवलपमेंट के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम भोपाल को बड़ी विदेशी फंडिंग (foreign funding) मिलने की उम्मीद बंधी है। चीन (China) में आयोजित चार दिवसीय अर्बन कॉन्क्लेव ऑन थिंकिंग नेबरहुड एंड सस्टेनेबल सिटीज प्रोग्राम (Urban Conclave on Thinking Neighborhood and Sustainable Cities Program) में प्रदेश से अकेले भोपाल नगर निगम का चयन किया गया है। निगमायुक्त हरेंद्र नारायण ने अर्बन डेवलपमेंट के इन प्रोजेक्ट पर चाइना कॉन्क्लेव में प्रजेंटेशन दिया।
इंटरनेशनल लेवल पर सिटी डेवलपमेंट आइटम में फंडिंग करने वाले बड़े एनजीओ समूहों ने भोपाल के नवाचार वाले इन प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है। निगम को संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन और चाइना अर्बन सस्टेनेबल सिटी प्रोजेक्ट के बाद इन विदेशी एनजीओ से फंडिंग मिलने का रास्ता खुल गया है।
3600 करोड़ का वार्षिक बजट प्रस्तुत करने वाला भोपाल नगर निगम फिलहाल खराब माली हालत का सामना कर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की फंडिंग बंद किए जाने के बाद यह स्थिति और भी ज्यादा खराब हुई है। यदि विदेशी संस्थाएं सिटी डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट पर डायरेक्ट फंडिंग करना शुरु करती है और इनकी संया में इजाफा होता है तो इसका सीधा फायदा भोपाल शहर को मिलेगा।
निगमायुक्त हरेंद्र नारायण ने बताया कि चाइना इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में मप्र में भोपाल निगम का चयन किया गया था। अर्बन डेवलपमेंट और नवाचार से जुड़े प्रोजेक्ट पर अनेक अतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने रुचि जताई है। यूनिडो की फंडिंग पहले से ही प्राप्त हो रही है।