भोपाल

सितंबर में दौड़ेगी भोपाल मेट्रो, पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ

MP News: भोपाल मेट्रो सितंबर में दौड़ेगी। सबसे पहले सुभाष नगर से एम्स के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका शुभारंभ कर सकते हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में डेडलाइन तय हुई।

less than 1 minute read
Jun 15, 2025
Bhopal Metro (फोटो सोर्स : @OfficialMPMetro)

MP News: भोपाल मेट्रो सितंबर में दौड़ेगी। सबसे पहले सुभाष नगर से एम्स के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका शुभारंभ कर सकते हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में डेडलाइन तय हुई। मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए कि काम में अड़ंगा लगाने वाले अफसरों व एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। अब आगे किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूर्व में मेट्रो जून-जुलाई में चलाई जानी थी, लेकिन कई तरह की अनुमतियां व काम में देरी के कारण अब लोगों को तीन महीने की देरी से उक्त सेवा मिलेगी।

जून में आएंगे आरडीएसओ के विशेषज्ञ

भोपाल मेट्रो(Bhopal Metro) के लिए तैयार किए ट्रैक की तकनीकी जांच आरडीएसओ के विशेषज्ञ करेंगे। भोपाल मेट्रो ने इसके लिए आरडीएसओ को पत्र लिख दिया है। उक्त जांच के बाद यदि कोई सुधार के सुझाव आते हैं तो उन पर अमल किया जाएगा और फिर कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी को पत्र भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया जुलाई के अंत तक पूरी होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी से यदि कोई सुझाव नहीं मिलते हैं तब तो सितंबर के पहले भोपाल को मेट्रो की सौगात मिल जाएगी।

एक नजर में भोपाल मेट्रो

उक्त परियोजना को नवंबर 2018 में मंजूरी मिली। भोपाल मेट्रो की दोनों लाइन की कुल वास्तविक लंबाई लगभग 30 किलोमीटर है और इसके 30 स्टेशनों में ये 2 भूमिगत स्टेशन शामिल हैं। जिसकी लागत 10 हजार 033 करोड़ रुपए है। शुरुआत में यहां 3 कार वाली कुल 27 ट्रेनें चलेंगी। भविष्य में मेट्रो की कार संख्या बढ़ाकर 6 जाएंगी। ऑरेंज लाइन-करोंद चौराहा से एम्स साकेत नगर तक और ब्लू लाइन- भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक होगी। मेट्रो डिपो सुभाष नगर में बनाया है।

Published on:
15 Jun 2025 09:59 am
Also Read
View All

अगली खबर