16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore Metro: मेट्रो में 75% छूट खत्म, अब खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

Indore Metro: मेट्रो में सफर करने में यात्रियों की रुचि कम होती जा रही है। बीते एक हफ्ते में टिकट में 75 प्रतिशत छूट के साथ मात्र 36 हजार 55 यात्रियों ने सफर किया। इस ऑफर के अंतिम दिन शनिवार को 2518 ने मेट्रो की यात्रा की।

2 min read
Google source verification
Indore Metro

Indore Metro (फोटो सोर्स : @IndoreMPMRCL)

Indore Metro: मेट्रो में सफर करने में यात्रियों की रुचि कम होती जा रही है। बीते एक हफ्ते में टिकट में 75 प्रतिशत छूट के साथ मात्र 36 हजार 55 यात्रियों ने सफर किया। इस ऑफर के अंतिम दिन शनिवार को 2518 ने मेट्रो की यात्रा की। इसी के साथ मेट्रो में सफर करने का 75 प्रतिशत छूट का ऑफर भी खत्म हुआ। रविवार से यात्रियों को 50 प्रतिशत छूट के साथ 10 और 15 रुपए खर्च कर टिकट खरीदना होगा। सख्ती से चेकिंग और यात्रियों के पास अमानक वस्तुएं मिलने पर हिदायत देते हुए मेट्रो(Indore Metro) में एंट्री दी जा रही है। देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन (गांधी नगर) से मेट्रो में चढ़कर पांचवें स्टेशन वीरांगना झलकारी बाई (टीसीएस) स्टेशन पर उतरने पर यात्री को 15 रुपए किराया देना होगा। यदि यात्री वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन से वापस देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन तक यात्रा करता है तो उसे फिर 15 रुपए का टिकट लेना होगा। 22 जून से 3 हफ्ते तक 25% छूट मिलेगी।

ये भी पढ़े - एमपी में 200 फीट चौड़ी होगी ये सड़क, हो गया सर्वे

बीते एक हफ्ते में यात्रियों की संख्या

  • 8 जून को 18087 यात्री
  • 9 जून को 4022 यात्री
  • 10 जून को 3350 यात्री
  • 11 जून को 3159 यात्री
  • 12 जून को 2555 यात्री
  • 13 जून को 2364 यात्री
  • 14 जून को 2518 यात्री
  • कुल 36055 यात्री

ये भी पढ़े - राज नहीं है सोनम का प्रेमी! हाथ जोड़ते हुए कहा- सोनम के साथ अफेयर…

कम हो सकते हैं फेरे

1 जून को 26 हजार 803 लोगों ने मेट्रों में सफर किया था। 9 जून से मेट्रो ट्रेन में टिकट और किराया आवश्यक किया गया। तभी से यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि वीकेंड पर यात्रियों की संख्या में उछाल आ सकता है। इसके बाद अगर मेट्रो में यात्रियों की संख्या इसी तरह से घटती रही तो फिर मेट्रो ट्रेन के फेरे घटाए जा सकते हैं। अभी मेट्रो हर 15 मिनट में चल रही है।