भोपाल.शहर के ट्रैफिक को दुरूस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस समेत संबंधित एजेंसियों से उनके अब तक बनाए प्लान कंपाइल करने का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है। जिला प्रशासन के नोडल अधिकारी एडीएम प्रकाश नायक ने निगम के अफसरों प्लान कंपाइल कर समग्रता के साथ प्रजेंटेशन तैयार करने का कहा है। इसपर फिल्ड […]
भोपाल.
शहर के ट्रैफिक को दुरूस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस समेत संबंधित एजेंसियों से उनके अब तक बनाए प्लान कंपाइल करने का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है। जिला प्रशासन के नोडल अधिकारी एडीएम प्रकाश नायक ने निगम के अफसरों प्लान कंपाइल कर समग्रता के साथ प्रजेंटेशन तैयार करने का कहा है। इसपर फिल्ड विजिट दो दिसंबर के बाद की जाएगी। इज्तिमा की वजह से फिल्ड विजिट को लेट किया गया है। इसमें मौके पर जाकर स्थिति देखने के बाद वहां किस तरह का सुधार व निर्माण किया जा सकता है, जिससे ट्रैफिक आसान हो। इस समय शहर की 22 से अधिक सडक़ों पर जाम की स्थिति है। हमीदिया रोड से लेकर सिंधी कॉलोनी, डीआइजी बंगला वाली रोड इसमें अव्वल है।