भोपाल

Bhopal Weather Update: भोपाल ने जून में 6 बार तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड

Bhopal Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक 16 साल में जून के महीने में सबसे ज्यादा बारिश का यह छठा रिकॉर्ड है। इससे पहले 2019 से 2023 तक में टूटा था रिकॉर्ड, जानें आज कैसा रहेगा भोपाल का मौसम

2 min read
Jun 30, 2024
Bhopal Rain

Bhopal Weather Update: पिछले दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक साथ 5 सिस्टम एक्टिव थे। जिसके असर से भोपाल समेत पूरे एमपी में शनिवार को सुबह से शाम तक बारिश का दौर चलता रहा। यहां शनिवार 29 जून तक सीजन की 270.5 मिमी बारिश हो चुकी है। जो औसत से ज्यादा है।

आज से तीन साल पहले भी मानसून के पहले सीजन ने भोपाल में बारिश का नया रिकॉर्ड बनाया था। वहीं सन 2013 से लेकर 2024 तक 12 साल में 6 बार ऐसा हुआ है कि यहां जून महीने में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि 2024 से तीन साल पहले 2021 में भी जून के महीने में भोपाल में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। तब यहां 266.3 मिमी बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया था।

बता दें कि 1 जून से अब तक सामान्य 5.5 इंच से ज्यादा 9.44 इंच बारिश हुई। बादलों के बदले मिजाज से पारा तीन डिग्री गिर गया। दोपहर में 30 डिग्री से घटकर तापमान 26.9 डिग्री पर पहुंच गया। भोपाल में 23 जून को मानसून का प्रवेश हुआ था।

भोपाल में जून की बारिश का रिकॉर्ड।

भोपाल में एक्स्ट्रीम वेदर फैक्टर का असर

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 2000 से लेकर 20013 तक साल में केवल 2 बार ऐसा हुआ था कि यहां औसत से ज्यादा 200 मिमी बारिश हुई थी। वहीं 2020 से 2024 तक 5 साल में ऐसा 3 बार हुआ कि जब 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। औसत से ज्यादा बारिश का कारण भोपाल में एक्स्ट्रीम वेदर फैक्टर है, जो क्लाईमेट चेंज के कारण हुआ है।

आज कैसा रहेगा भोपाल का मौसम

मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल शहर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं जिले में कई इलाकों में बादल छाए रहने और उमस का असर दिखेगा।

अगले 5 दिन जमकर होगी बारिश

मौसम विभाग ने भोपाल में अगले 5 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated on:
29 Oct 2024 02:33 pm
Published on:
30 Jun 2024 10:14 am
Also Read
View All

अगली खबर