Nishatpura Railway Station : भोपाल, आरकेएमपी, संतनगर, मिसरोद के बाद निशातपुरा राजधानी का पांचवां रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है।
Nishatpura Railway Station : भोपाल, आरकेएमपी, संतनगर, मिसरोद के बाद निशातपुरा राजधानी का पांचवां रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने यहां ट्रेनों के हॉल्ट तय कर दिए हैं जिसे जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा। प्रारंभिक जानकारी में यहां मालवा और सोमनाथ एक्सप्रेस को हॉल्ट दिया जाएगा। मालवा एक्सप्रेस इससे पहले भोपाल स्टेशन आती थी जिसे अब यहां संतनगर से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
मंगलवार को सांसद आलोक शर्मा(Alok Sharma) ने डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के साथ मौके पर व्यवस्थाएं देखीं। स्टेशन एंट्री पाइंट पर बने वेयर हाउस को हटाने पर सहमति बनी है। सांसद ने मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से मौके पर ही चर्चा कर कार्रवाई करने सुनिश्चित कहा है। रेलवे ने दावा किया है कि शेड्यूल जारी होते ही फरवरी के अंत तक निशातपुरा रेलवे स्टेशन चालू कर दिया जाएगा।
19321/19322 इंदौर-पटना-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस।
19313/19314 इंदौर-पटना-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस।
14115/14116 डा. आंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
19421/19422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद
14319/14320 इंदौर-बरेली-इंदौर (गुरुवार/बुधवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस। (साप्ताहिक)
निशातपुरा रेलवे स्टेशन(Nishatpura Railway Station) पर नवनिर्मित प्लेटफॉर्म, पैदल पार पुल, यात्री सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट, रैम्प, यात्री प्रतीक्षालय तैयार हो चुके हैं। निशातपुरा मुख्य मार्ग पर फिलहाल स्टेशन परिसर जाने वाले संकेतक नहीं लगे हैं। इसके चलते सांसद आलोक शर्मा के वाहन चालक को राहगीरों से पूछते हुए स्टेशन परिसर तक पहुंचना पड़ा। पीडब्ल्यूडी विभाग को स्टेशन परिसर का रास्ता बताने वाले संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।