भोपाल

बड़ा एक्शन… एमपी के 15 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द, 23 को नोटिस

MP News: केंद्रीय चुनाव आयोग ने लंबे समय से निष्क्रिय पड़े राजनीतिक दलों पर सख्ती की है। प्रदेश के 15 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द कर दी गई तो 23 को नोटिस भेजने की तैयारी है।

less than 1 minute read
Aug 12, 2025
Recognition of 15 political parties of madhya pradesh cancelled (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: केंद्रीय चुनाव आयोग ने लंबे समय से निष्क्रिय पड़े राजनीतिक दलों पर सख्ती की है। मध्यप्रदेश के 15 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द कर दी गई तो 23 को नोटिस भेजने की तैयारी है। दरअसल, ये ऐसे दल हैं जो प्रदेश में 6 सालों से कोई भी चुनाव नहीं लड़े। हालांकि 23 दलों को अंतिम मौका मिलेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इनको तलब किया है।

ये भी पढ़ें

ये क्या… सीएम मोहन के गृह नगर उज्जैन से 74 हजार युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

प्रदेश में 111 दल थे, अब 73 ही बचेंगे

प्रदेश में कुल 111 राजनीतिक दल पंजीकृत हैं। लेकिन 15 की मान्यता पहले रद्द होने और 23 पर सख्ती के बाद सिर्फ 73 राजनीति दल ही बचेंगे। बता दें, आयोग द्वारा यह कार्रवाई देशव्यापी की जा रही है। पहले चरण में देशभर से 334 राजनीतिक दलों की मान्यता इसी साल 9 अगस्त को खत्म की गई। अब दूसरे चरण में 476 राजनीतिक दलों की मान्यता खत्म करने की कार्रवाई सोमवार से शुरू हो गई है।

पंजीकृत दलों को मिलती है विशेष छूट

राजनीतिकदल जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आयोग में पंजीकृत दल को कुछ विशेषाधिकार और कर छूट जैसे लाभ मिलते हैं। लेकिन आयोग के दिशा-निर्देश हैं कि यदि पार्टी 6 साल तक लगातार कोई चुनाव नहीं लड़ती तो चुनाव को पारदर्शी बनाने आयोग अभियान चलाकर ऐसे उन्हें हटा देती है।

ये भी पढ़ें

रीवा में शामिल होंगे मैहर के 6 गांव, ‘मुकुंदपुर’ पर विरोध तेज

Published on:
12 Aug 2025 09:33 am
Also Read
View All

अगली खबर