MP News : ये धमकियां 13 मई से 'सुभी खान' नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से मिल रही थीं। 10 जून फिर धमकी मिली कि, बीजेपी छोड़ दो, वरना सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा।
MP News :मध्य प्रदेश में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम. एजाज खान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गला काटने की धमकी मिली है। इस मामले में बीजेपी नेती द्वारा भोपाल के टीला जमालपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपी को पहचान कर ली है। जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, ये धमकियां 13 मई से 'सुभी खान' नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से मिल रही थीं। 10 जून फिर धमकी मिली कि, बीजेपी छोड़ दो, वरना सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। इस धमकी को अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत दर्ज कराई। अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, वो आगामी 15 जून को सिवनी दौरे पर हैं। ऐसे में उन्हें जान का खतरा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।
टीला जमालपुरा पुलिस ने मामले में सुभी खान पर आईटी एक्ट के तहत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की जा चुकी है, पुलसि अब आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरीफ्तारी करेगी।