भोपाल

15 लोगों से भरे ऑटो को रौंदता चला गया ट्रक, दो की मौत, कई की हालत नाजुक

Chachai Truck accident in Anuppur ट्रक ने सवारियों से खचाखच भरे ऑटो को टक्कर मारी। फ्लाई एश ले जा रहे ट्रक की ऑटो को जोरदार टक्कर से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
May 15, 2024
Chachai Truck accident in Anuppur

Chachai Truck accident in Anuppur - एमपी के अनूपपुर Anuppur जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू हो गया। बेकाबू ट्रक कई लोगों को कुचलता चला गया। ट्रक ने सवारियों से खचाखच भरे ऑटो को टक्कर मारी। फ्लाई एश ले जा रहे ट्रक की ऑटो को जोरदार टक्कर से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है। अनूपपुर के चचाई Chachai थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ।

अनूपपुर शहडोल रोड पर बाबाकुटी के पास बुधवार सुबह ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी। ऑटो में मेडियारास से काम करके लौट रहे 15 लोग सवार थे। ट्रक की जोरदार टक्कर से एक किशोर की तुरंत मौत हो गई जबकि एक वृद्ध की अनूपपुर जिला अस्पताल में मौत हुई। हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि शहडोल जिले के बुढार थाना के गांव खरला के मजदूर मेडियारास मजदूरी करने गए थे और बुधवार सुबह सभी लोग ऑटो से लौट रहे थे। तभी बाबाकुटी के पास अनूपपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने ऑटो को पीछे से जबर्दस्त टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर लगते ही ऑटो सवारों की चीख पुकार गूंजने लगी। ऑटो चकनाचूर हो गया जबकि उसमें बैठे लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायल लोग मदद की गुहार लगाने लगे। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में 17 वर्षीय किशोर रामभैया साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बुरी तरह घायल हुए 50 वर्षीय अमोल साय पाव की अनूपपुर जिला अस्पताल में मौत हो गई।

ऑटो में 15 मजदूर सवार थे। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी जिससे बेकाबू हो गया और ऑटो से टकरा गया। फ्लाई एश से भरे ट्रकों की पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

Published on:
15 May 2024 03:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर