Chandipura Virus Alert : चांदीपुरा वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर आए डिप्टी सीएम ने स्वास्थ विभाग के साथ साथ संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। गुजरात में मिले संक्रमितों में एक मध्य प्रदेश का निवासी भी शामिल है।
Chandipura Virus Alert in MP : खासतौर पर बच्चों को अपना शिकार बना रहा और सबसे पहले गुजरात के चांदीपुर क्षेत्र में सामने आए खतरनाक चांदीपुरा वायरस को लेकर मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जार किया गया है। एमपी के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ विभाग के अफसरों को सतर्क रहने, जागरूकता फैलाने और जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए है। डिप्टी सीएम ने कहा कि -चांदीपुरा वायरस का मध्य प्रदेश में फिलहाल कोई मामला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग मौजूदा स्थिति पर नजर बनाया हुआ है।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, वायरस की पहचान के लिए सभी आवश्यक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध हैं। बता दें कि गुजरात में चांदीपुरा इलाके में सामने आए कुल संक्रमितों में से एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉक्टर अतुल गोयल ने गुजरात, राजस्थान और एमपी में बीमारी की स्थिति की विशेषज्ञों की टीम के साथ समीक्षा की।
मच्छर या मक्खी के काटने से चांदीपुरा वायरस की संभावना जताई जा रही है। इसमें फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। संक्रमण बढ़ने पर पीड़ित को बुखार आता है और मस्तिष्क में सूजन भी हो जाती है और इससे मरीज की जान भी जा सकती है।