CM Mohan Yadav Action: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अस्पतालों और उनमें कार्यरत कर्मचारियों को लेकर सख्त रवैये की तैयारी कर ली है...एमपी पुलिस को दिए नए आदेश...
CM Mohan Yadav Action: दरअसल मामला कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना का है। घटना से सबक लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार अब सख्ती पर उतर आई है। इसके चलते अब शहर के हर अस्पताल को अस्पताल में कार्यरत गार्ड, सफाईकर्मी और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा।
सीएम के आदेश के बाद पुलिस अधीक्षकों को सभी अस्पतालों में नोटिस जारी कर 10 बिंदुओं के आधार पर जानकारी मांगने के आदेश जारी किए गए हैं। अस्पतालों से यह भी जानकारी मांगी गई है कि जिले के अस्पतालों में निकटतम पुलिस स्टेशन के साथ तुरंत संपर्क कर वेरिफिकेशन के लिए व्यवस्था की जाए और उसकी सारी जानकारी भी पुलिस अधीक्षकों को देनी होगी। उन्होंने क्या व्यवस्था अपनाई है।
ये भी पढ़ें:
दरअसल पुलिस वेरिफिकेशन से इस बात का खुलासा हो जाएगा कि अस्पतालों में कार्यरत कोई कर्मचारी आपराधिक प्रवृत्ति का तो नहीं है। इसके अलावा यह भी जानकारी मांगी गई है कि अस्पताल परिसरों में रात में सुरक्षा की क्या व्यवस्था है।
आम जनता और मरीज के रिश्तेदारों के अस्पतालों में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था की गई है या नहीं। जिले के अस्पतालों में यौन उत्पीड़न पर आतंरिक समिति का गठन किया गया है या नहीं।
सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल की सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध करवाएं। इससे अस्पताल में सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता हो सकेगी।
एमपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी है। कल 28 अगस्त को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ होने वाली बैठक में यह रिपोर्ट पेश की जाएगी।
ये भी पढे़ं: