भोपाल

सीएम मोहन यादव की कलेक्टरों को दो टूक, कहा- मदद में कोई कमी नहीं आनी चाहिए…

MP News: बारिश व बाढ़ प्रभावितों को कोई दिक्कत न हो। उनकी हर संभव मदद की जाए। नुकसान की भरपाई भी करें। इस काम में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ये निर्देश शनिवार को जिलों के कलेक्टरों को दिए हैं।

2 min read
Aug 03, 2025
CM Mohan Yadav and Union Minister Jyotiraditya Scindia (फोटो सोर्स : @DrMohanYadav51)

MP News:प्रदेश में बारिश व बाढ़ प्रभावितों को कोई दिक्कत न हो। उनकी हर संभव मदद की जाए। नुकसान की भरपाई भी करें। इस काम में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ये निर्देश शनिवार को जिलों के कलेक्टरों को दिए हैं। असल में कई जिलों में बारिश व बाढ़ के बाद नुकसान की भरपाई के काम शुरू नहीं हुए थे, जिसकी वजह से प्रभावित नाराज हो रहे थे। सरकार का दावा है कि बारिश व बाढ़ से प्रभावित 3628 लोगों को रेस्क्यू किया गया। अब भी 53 राहत शिविरों में 3065 प्रभावितों को रखकर उन्हें सभी प्रकार की मदद दी जा रही है। अतिवृष्टि वाले जिलों में 28.49 करोड़ रुपए राहत राशि बांटी गई।

ये भी पढ़ें

ग्वालियर-भोपाल संभाग में भारी नुकसान, सीएम मोहन ने कहा था फिर भी इंतजार करते रहे अफसर

भोपाल-ग्वालियर में एनडीआरएफ को बुलाया

रेस्क्यू के लिए झांसी से बुलाई गई सेना (फोटो सोर्स : पत्रिका)

मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav)निर्देश पर एनडीआरएफ की टीमों को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और धार में तैनात किया गया। एसडीआरएफ को प्रदेश भर में संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया। पूरे प्रदेश में 259 संवेदनशील क्षेत्र चिह्नांकित कर डिजास्टर रिस्पॉस सेंटर बनाए है जबकि 111 क्विक रिस्पांस टीम तैनात की है। 3300 आपदा मित्रों को भी प्रशिक्षित किया है।

बाढ़ पीड़ितों से मिलने विदिशा जाएंगे शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो सोर्स :@ChouhanShivraj)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) रविवार को अतिवृष्टि से प्रभावित अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा-रायसेन के गांवों का दौर करेंगे। वे यहां फसलों पर हुए प्रभाव को लेकर किसानों से संवाद कर अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें

MP Congress: इसी महीने होगी कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, स्लीपर सेल पर रहेंगी खास नजर

Published on:
03 Aug 2025 08:21 am
Also Read
View All

अगली खबर