भोपाल

पीएम नरेंद्र मोदी के सालों पुराने साथी हैं मोहन यादव, फोटो ने उगला गहरा राज…

CM Mohan Yadav posted an old photo of PM Narendra Modi on his x handle तब यह भी कहा गया था कि मुख्यमंत्री के पद के लिए मोहन यादव एकाएक सामने आए थे।

2 min read
Sep 01, 2024
CM Mohan Yadav posted an old photo of PM Narendra Modi on his x handle

CM Mohan Yadav posted an old photo of PM Narendra Modi on his x handle करीब 8 माह पहले जब मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक में पीछे की पंक्ति में बैठे मोहन यादव Mohan Yadav के नाम की पर्ची निकली तो मध्यप्रदेश की राजनीति का हर पंडित हैरान रह गया था। यादव ने न केवल कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर जैसे वरिष्ठ नेताओं को पीछे छोड़ा था बल्कि पार्टी को रिकार्ड बहुमत दिलानेवाले शिवराजसिंह चौहान जैसे कद्दावर और कामयाब मुख्यमंत्री को रिप्लेस किया था। यह माना गया था कि पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi और अमित शाह Amit Shah ने यूपी-बिहार में अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव की काट के रूप में इस यादव नेता को आगे बढ़ाया है। तब यह भी कहा गया था कि मुख्यमंत्री के पद के लिए मोहन यादव एकाएक सामने आए थे। हालांकि हकीकत तो यह भी है कि सीएम मोहन यादव, पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi के पुराने साथी हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स हेंडल पर पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi की एक पुरानी फोटो पोस्ट कर उनके साथ अपने घनिष्ठ संबंधों की यादें ताजा की हैं।

सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav ने रविवार को सुबह 8.24 बजे अपने एक्स हेंडल पर एक फोटो पोस्ट की। पुरानी यादें… शीर्षक से पोस्ट की गई इस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi एक कार्यक्रम को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम उज्जैन का है जिसमें मंच पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव Mohan Yadav भी बैठे हैं।

इस फोटो पर व्यूअर्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं।

1- एसपी मिश्र नामक व्यूअर ने लिखा—
पुरानी यादें ही तो भविष्य की विरासत हैं…

2- अलेक्जेंडर ने लिखा—
मेहनत का मीठा फल सालों बाद 🙌🙌

3- अदिति ने लिखा—
तस्वीर बताती है संघर्ष बहुत पुराना है 🚩

4- अंकित आर तोमर ने इसके प्र​त्युत्तर में लिखा—
और कुछ लोगों को लगता है कि , एक दिन में ही मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बन जाते हैं…

पुरानी यादें— 7 घंटों में
74.2 K व्यूज मिले
102 व्यूअर्स ने रिप्लाई किया
503 व्यूअर्स ने रिपोस्ट किया
6.3 K व्यूअर्स ने लाइक किया
44 व्यूअर्स ने बुकमार्क किया

'पुरानी यादें' के साथ ही सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav ने पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा—
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं…

Updated on:
01 Sept 2024 04:24 pm
Published on:
01 Sept 2024 03:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर