भोपाल

सीएम मोहन यादव की बड़ी कार्रवाई, कटनी-दतिया के एसपी हटाए..

cm mohan yadav: कटनी-दतिया के एसपी हटाने के साथ ही चंबल रेंज के आईजी और डीआईजी को भी हटाया गया..सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट..।

2 min read
Jun 01, 2025
cm mohan yadav। (सोर्स- पत्रिका फाइल फोटो)

cm mohan yadav: मध्यप्रदेश में रविवार देर शाम सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया। सीएम मोहन यादव के इस बड़े एक्शन से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सीएम मोहन यादव ने रविवार देर शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर पोस्ट कर कटनी व दतिया जिले के एसपी को हटाने के निर्देश दिए साथ ही चंबल रेंज के आईजी और डीआईजी को भी हटाने की जानकारी दी।

सीएम मोहन यादव की बड़ी कार्रवाई

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्‍यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है। इस कारण इन्‍हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये हैं। सीएम के इस पोस्ट के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

जानिए आखिर क्यों हुई कार्रवाई ?

मध्य प्रदेश में कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा के तबादले के बाद शनिवार को वे और उनके तहसीलदार पति के परिजन उनके सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे थे । यहां परिजनों की आपस में बातचीत चल रही थी, इसी बीच हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ लिया और पुलिस वाहन में बैठाकर महिला थाने ले आई। आरोप है कि थाने में तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा और उनके परिवार के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। तहसीलदार शैलेन्द्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि ये सब कुछ कटनी एसपी अभिजीत रंजन के कहने पर हुआ है। पूरे खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…CSP के बंगले पर बवाल! ससुराल वालों से जमकर मारपीट, बच्चों सहित थाने में पुलिस से भी पिटवाया

Published on:
01 Jun 2025 09:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर