भोपाल

फिर डरा रहा कोरोना, हुई नए वेरिएंट की एंट्री, तेजी से फैल रहा ये वायरस, एक्सपर्ट्स भी हैरान

Corona New Variant Found in MP : एक्सएफजी वेरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला कोरोना वायरस बना। 44 नमूनों में से 28 में 63.6 फीसदी संक्रमितों में नया वेरिएंट पाया गया।

2 min read
एमपी में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री (Photo Source- Patrika)

Corona New Variant Found in MP : मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है। एक्सएफजी नाम के इस नए वेरिएंट को लेकर सबसे डराने वाली बात ये है कि, ये सबसे तेजी से फैलने वाला वायरस भी साबित हुआ है। इसी कड़ी में 44 नमूनों में से 28 नमूनों यानी 63.6 प्रतिशत में एक्सएफजी वेरिएंट पाए गए हैं। रिसर्चर्स की मानें तो ये नया वेरिएंट पहले से फैल रहे एलएफ 7 वेरिएंट से ही बना है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के नए वेरिएंट के 28 मरीज मिले हैं। 44 नमूनों की जीनोम सिक्वेसिंग में मिले। संक्रमितों में लक्षण बेहद हल्के और घबराने की जरूरत नहीं है। अब पुराने वेरिएंट एलएफ-7 का असर कम हुआ है। इसके पहले प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के केस सामने आए थे। सबसे ज्यादा ग्वालियर और जबलपुर में मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से कोरोना वायरस से बचने जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

भारत में इनकी वृद्धि कम और मृत्यु दर भी घटी

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अबतक ऐसा कोई सबूत नहीं, जो दिखाए कि एक्सएफजी के कारण अधिक गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति बन रही है। हालांकि, इस एक्सवायजी में इम्युनिटी को चकमा देकर चुपचाप फैलने की इसकी क्षमता यदि और बढ़ती है तो चिंता का विषय हो सकता है। हालांकि यदि इन वैरिएंट पर अभी बारीक नजर नहीं रखी गई तो ये आगे चलकर जोखिम पैदा कर सकते हैं।

डरने की बात नहीं

विशेषज्ञों का ये भी कहा कहना है कि, जितने भी वैरिएंट सामने आ रहे हैं ये सभी ओमिक्रॉन वैरिएंट और सब-वैरिएंट हैं। भारत में इनकी वृद्धि कम है और मृत्यु दर भी काफी कम है। इन वैरिएंट से जुड़ा कोई बड़ा खतरा नहीं है।

Published on:
24 Jun 2025 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर