भोपाल

कोल्ड्रिफ कफ सिरप कंपनी मालिक को पकड़ने चेन्नई पहुंची पुलिस, 21 मासूमों की मौत पर सबसे बड़ा एक्शन

Cough Syrup Death Update: उप मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है, एमपी पुलिस की टीमों को चेन्नई और कांचीपुरम भेजा गया है... जल्द गिरफ्त में होगा 21 मौतों का जिम्मेदार

less than 1 minute read
Oct 08, 2025
Cough Syrup Death Case big Update: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल। (फोटो: सोशल मीडिया)

मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से अब तक 21 मासूमों की मौत हो चुकी है। इस खबर ने प्रदेश समेत देशभर के हर नागरिक का दिल दहला दिया है। कंपनी के साथ ही सरकारी सिस्टम की लापरवाही का ये दंश अब इन मासूमों के परिवार झेल रहे हैं। खबर में अब बड़ा अपडेट आया है।

उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) ने कहा है कि जहरीला कफ सिरफ कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी का मालिक चेन्नई में छिपा है। उसे गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की दो टीम रवाना हो चुकी है। एक टीम चेन्नई तो दूसरी तमिलनाडु के कांचीपुरम जहां कंपनी का प्लांट स्थापित है वहां जाएगी।

ये भी पढ़ें

बड़ा खुलासा: कोल्ड्रिफ में मिला जहरीला केमिकल, 12 सदस्यीय टीम करेगी जांच

डॉक्टरों से की अपील

यही नहीं एमपी के उप मुख्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने डॉक्टरों से अपील की है कि वे हड़ताल पर न जाएं। इस मामले को लेकर सरकार बेहद सख्त है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती बच्चों की देखभाल की जा रही है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में खांसी की दवा से लगातार हो रही मौतों के बाद डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी की खबर से हड़कंप मच गया था। प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी पर IMA ने कड़ा विरोध जताया था। संगठन का कहना था कि यह गलत है, जबकि असली दोषी तो दवा कंपनी और नियामक अधिकारी हैं। संगठन ने उन पर कार्रवाई की मांग करते हुए देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी थी।

ये भी पढ़ें

एमपी में अब तक 21 मासूमों की मौत, सरकार में हड़कंप, सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग

Updated on:
08 Oct 2025 02:27 pm
Published on:
08 Oct 2025 12:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर