भोपाल

अब बेटी को मिलेगा माता-पिता की पेंशन में हक, इस दिन से लागू हो जाएंगे नए नियम

Pension New Rule : अब बेटी को माता-पिता पेंशन की पेंशन में अधिकार मिलेगा। ये नियम 01 अप्रैल से प्रभावी होंगे। राज्य सरकार पेंशन नियमों में पहली बार संशोधन कर रही है।

less than 1 minute read
पेंशन नियमों में पहली बार बड़ा संशोधन होगा (Photo Source- Patrika)

Pension New Rule :मध्य प्रदेश में अब बेटी को माता-पिता पेंशन की पेंशन में अधिकार मिलेगा। ये नियम प्रदेशभर में 01 अप्रैल 2026 से प्रभावी हो जाएंगे। राज्य सरकार पेंशन नियमों में पहली बार बड़े संशोधन करने जा रही है। प्रस्ताव तैयार किए जाने के बाद कैबिनेट में आने का इंतजार है।

दरअसल, प्रस्तावित नियमों गौर करें तो भले ही घर में बेटा हो, लेकिन अगर बेटी उससे बड़ी है तो वही परिवार पेंशन की पात्र होगी। अविवाहित पुत्री/विधवा और तलाकशुदा पुत्री को आजीवन पेंशन मिलती रहेगी। आजीविका कमाने में पूरी तरह से अक्षम दिव्यांग पुत्र/पुत्री/भाई को भी पेंशन की पात्रता होगी। ये नए पेंशन नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे।

ये भी पढ़ें

अधमरी हालत में नाले में पड़ा मिला CISF जवान, मचा हड़कंप

अव्यस्क बच्चों को पेंशन की पात्रता

बता दें कि, पेंशन सेवानिवृत्त कर्मचारी को जीवनभर मिलती है, जो ओल्ड पेंशन स्कीम में अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत है। एनपीएस में एन्युटी के आधार पर और यूपीएस में निश्चित पेंशन की पात्रता है। परिवार पेंशन कर्मचारी की मृत्यु के बाद पत्नी को पति और पत्नी दोनों की मृत्यु के बाद अव्यस्क बच्चों को पेंशन की पात्रता होती है।

Published on:
22 Jan 2026 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर