भोपाल

27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल! बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित होने से पहले ही एमपी बीजेपी के सुर तेज, दिग्गज नेताओं ने दिए बड़े बयान, जानें क्या बोले वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

3 min read
Feb 08, 2025
Delhi Election Result

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। अब तक आए रुझानों में भाजपा आगे निकलती नजर आ रही है। ऐसे में चर्चा आम है कि दिल्ली में कमल खिलेगा! नतीजा जो रहे, लेकिन इस बीच एमपी में बीजेपी के सुर तेज हैं कि दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिलने जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। यहां जानें बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बयान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान

रिजल्ट से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। जिसमें वे कह रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा इतिहास रचेगी।

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। मतगणना का दौर आज 8 फरवरी को जारी है। यहां 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना की जा रही है। रिजल्ट से पहले एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है।

क्या बोले वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'दिल्ली विधान सभा चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक होंगे। दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिलेगा। क्लीन स्वीप भाजपा जीतेगी। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में इतिहास रचेगी भाजपा।'

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा

ग्वालियर. दिल्ली विधान सभा चुनाव के नतीजों से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया है। सिंधिया ने कहा कि, 'मैंने तो दिल्ली में ही कह दिया था कि 12 घंटे का और इंतजार है बस... स्पष्ट रूप से दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।'

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल के दौरे पर हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां मोदी-3 सरकार के पहले आम बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मोदी सरकार के बजट को जनकल्याणकारी, अर्थव्यवस्था मजबूत करने और विश्व गुरु बनाने की नींव वाला बजट बताया है।

सिंधिया ने कहा- PM मोदी की तीसरी सरकार तीन गुना ऊर्जा से कर रही है काम

PM मोदी की तीसरी सरकार तीन गुना ऊर्जा और ताकत से काम कर रही है। मोदी-3 सरकार का बजट जन कल्याणकारी बजट है। ये बजट भारत को आत्मनिर्भर, विकसित देश और विश्वगुरु बनाने में नींव का काम करेगा। PM कहते है कि भारत मे आज चार जातियां है, गरीब, अन्नदाता, महिला और युवा है, इनके ऊपर ही बजट को निर्धारित किया गया।

दुनिया के आंकड़े देखें दुनियां में GDP (घरेलू उत्पादन ग्रोथ रेट)-3.5 था, लेकिन भारत की ग्रोथ रेट साढ़े छह फीसदी रही है। हमारे देश मे बैंकों की NPA बोझ के रूप में मिली थी, कांग्रेस सरकार ने बैंकिंग की ग्रॉस NPA (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) 11.5 फीसदी हमारी सरकार पर छोड़ी थी, पिछले दस वर्षों में मेहनत कर उसमें गिरावट लाई गई आज NPA 2.6 रह गई है। NDA ने दस साल में NPA में 9 फीसदी गिरावट लाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है।

दूरसंचार विभाग के बजट पर भी की बात


सिंधिया ने दूरसंचार विभाग के बजट पर भी बात की। 1 लाख 64 हजार डाकघर और चार लाख डाकिया वाली इंडिया पोस्ट देश की सबसे बड़ी संस्था है। इसे आधुनिक तकनीकों से लैस बनाया जाएगा। ई-सेवा के जरिए भारतीय डाक विभाग को लॉजिस्टिक आर्गेनाइजेशन में बदला जा रहा है।

विश्व की सबसे बड़ी कनेक्टिविटी की योजना 'भारत नेट' प्रोजेक्ट है, इसके तहत 2 लाख 12 हज़ार ग्राम पंचायत को हमने भारत-नेट सेवा से जोड़ा है। बाकी 50 हज़ार पंचायतों को OFC फाइबर से जोड़ने का अमेन्डेड भारत योजना में जोड़ें जाएंगे, इसके लिए 1 लाख 39 हज़ार करोड़ के बजट का प्रावधान है।

Updated on:
08 Feb 2025 03:04 pm
Published on:
08 Feb 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर