भोपाल

ED की बड़ी कार्रवाई, कोल्ड्रिफ के मालिक रंगनाथन की कंपनी के 7 ठिकानों पर छापा, श्रीसन फार्मा बंद

ED Raid: कोल्ड्रिफ जहरीले कफ सिरप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगनाथन की श्रीसन फार्मा प्रा. लि. के सात ठिकानों पर मारा छापा...

2 min read
Oct 13, 2025
ED Raid Shrison Pharma PVT LTD Toxic Cough Syrup Case: जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से जुड़े हैं सभी कार्यालय जहां ED ने की कार्रवाई।

ED Raid: कोल्ड्रीफ कफ सीरप का मामला अब मनी लॉन्ड्रिंग का केस बन गया है। ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगनाथन की कंपनी श्रीसन फार्मा के देशभर में 7 ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई की है। कंपनी के जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से एमपी में 22 मासूमों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक ED की टीमों ने सोमवार 13 अक्टूबर की सुबह श्रीसन फार्मा से जुड़े कार्योलयों और उसके अधिकारियों के घरों की जांच शुरू की है। ED के मुताबिक छापामारी की कार्रवाई तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर की जा रही है। जानकारी ये भी मिली है कि श्रीसन फार्मा प्राइवेट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद अब कंपनी बंद की कर दी गई है।

ये भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, दीवाली पर ‘मोहन भैया’ देंगे बड़ा तोहफा

मनी लॉन्ड्रिंग का केस बना रंगनाथन का जहरीला कफ सिरप मामला


जहरीले कफ सिरप(Toxic Cough Syrup) का मालिक रंगनाथन (Coldrif Owner Ranganathan)एमपीपुलिस की हिरासत में है। ट्रांजिट रिमांड पर एमपी लाए गए कोल्ड्रिफ के मालिक को SIT की टीम तमिलनाडु के लिए रवाना हो चुकी है। दोपहर तक टीम तमिलनाडु में होगी। बच्चों की मौत का ये मामला अब बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग स्कैंडल बनता जा रहा है। ED ने ECIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। इसके तहर छापेमारी उस जानलेवा कफ सिरप Coldrif मामले से जुड़ी है, जिससे एमपी में अब तक 22 मासूमों की मौत हुई है। जांच में पाया गया है कि चेन्नई में श्रीसन फार्मा की बनाई गई Coldrif कफ सिरप में खतरनाक स्तर तक केमिकल की मिलावट की गई थी। जिसे पीने से बच्चों की किडनी फेल हुई और वे मौत की नींद सो गए। एमपी पुलिस की एसआईटी टीम ने 9 अक्टूबर को श्रीसन फार्मा कंपनी और कोल्ड्रिफ के मालिक रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था।

दोपहर तक तमिलनाडु पहुंचेगी SIT

बता दें कि छिंदवाड़ा के परासिया पुलिस की SIT टीम रंगनाथन को लेकर तमिलनाडु के लिए रवाना हो चुकी है। वे रविवार की शाम 6 बजे परासिया से रवाना हुई थी। दोपहर तक टीम तमिलनाडु में होगी।

ये भी पढ़ें

रील बनाते टूटी रस्सी और चली गई जान, दोस्तों के साथ घूमने गया था अंश नदी में बहा

Updated on:
13 Oct 2025 02:06 pm
Published on:
13 Oct 2025 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर