eKYC Alert: इन दिनों हर सरकारी विभाग ई-केवायसी (eKYC) के लिए अलर्ट (Alert) भेज रहे हैं, आपको भी करवानी है eKYC तो यहां पढ़ें IT एक्सपर्ट की बताई जरूरी बात...
इन दिनों हर सरकारी विभाग ई-केवायसी (e-KYC) के लिए अलर्ट (Alert) भेज रहे हैं। विभिन्न विभागों ने करीब आठ लाख लोगों को इस संबंध में सूचनाएं भेजी हैं। बिजली कंपनी तो हर उपभोक्ता के घर तक अपने कर्मचारियों को भेजकर ई-केवायसी करवा रही है।
हालांकि, साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि अलर्ट सूचनाओं की बाढ़ में ग्राहकों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि इसका फायदा स्कैमर और साइबर फ्रॉड करने वाले भी उठा सकते हैं।
● 4.55 लाख-मप्र शिक्षा विभाग
● 1.50 लाख- बिजली कंपनी
● 78 हजार- किसान कल्याण
● 64 हजार-जन कल्याण योजना
● 42 हजार-खाद्य आपूर्ति विभाग
● 35 हजार-सामाजिक न्याय