भोपाल

Flight: विंटर शेड्यूल….मुंबई, दिल्ली, पुणे और गोवा के लिए चलेंगी नई फ्लाइट्स

Raja Bhoj International Airport: राजा भोज एयरपोर्ट पर बढ़ेगी रौनक दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु समेत अब हर दिन 27 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी।

less than 1 minute read
Jul 30, 2024

Raja Bhoj International Airport: फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानों की संख्या विंटर शेड्यूल में बढकऱ 27 हो जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस नई उड़ानें यहां से शुरू करने जा रही हैं, जो प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और गोवा के लिए होंगी। इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और अधिक यात्रा विकल्प मिल सकेगा।


अभी 18 उड़ानें

इस तैयारी के बाद एयरलाइंस के अपकमिंग विंटर शेड्यूल में फ्लाइट्स की आवाजाही में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। अभी राजा भोज हवाई अड्डे से प्रति दिन 18 उड़ानें हैं। अब यह बढकऱ प्रतिदिन 27 हो जाएगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानें

एयर इंडिया एक्सप्रेस महत्वपूर्ण शहरों को जोडऩे वाली चार नई उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल हैं। इस अतिरिक्त सुविधा से यात्रियों को इन प्रमुख शहरों से आने-जाने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।


इंडिगो की सेवाओं का विस्तार

एक अन्य एयरलाइन इंडिगो भी अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है। उनके पुणे और गोवा के लिए नई उड़ानें शुरू करने की भी संभावना है। ये नई फ्लाइट इन छुट्टियों के डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरने वाले लोगों के लिए अधिक यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी।

Published on:
30 Jul 2024 09:51 am
Also Read
View All

अगली खबर