Former Kalapipal MLA Kunal Chaudhary 8 साल पुराने मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें सजा दी।
Former Kalapipal MLA Kunal Chaudhary sentenced Congress leader Kunal Chaudhary मध्यप्रदेश के एक पूर्व विधायक को सजा सुनाई गई है। 8 साल पुराने मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें सजा दी। कालापीपल विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी सहित तीन नेताओं को सजा सुनाई गई है। मंगलवार को मध्यप्रदेश की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक चौधरी और अन्य दो नेताओं को कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई।
सन 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी सीहोर आए थे। यहां के शेरपुर में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसे संबोधित करने आए पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया। कुणाल चौधरी और उनके साथियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध स्वरूप काले गुब्बारे उड़ाए। इसी मामले में कुणाल चौधरी को सजा सुनाई गई।
पूर्व विधायक कुणाल चौधरी के साथ इस केस में बैतूल के समीर खान और भोपाल के रोहित राजौरिया पर भी केस दर्ज किया गया था। इन तीनों नेताओं को कोर्ट ने धारा 143 के अंतर्गत विधि विरूद्ध लोगों को एकत्रित करने के लिए कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई। तीनों नेताओं को एक मामले में राहत भी मिली। मंगलवार को कोर्ट में हुई सुनवाई में तीनों कांग्रेस नेताओं को धारा 341 में बरी भी कर दिया गया।