garment hub: राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद इस क्षेत्र को नए औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर एक्सप्लोर किया जाएगा। इसके लिए करीब 78 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। (mp jobs)
garment hub:राजधानी के कोलार में रेडीमेड गारमेंट और इसी तरह के उद्योगों का नया हब विकसित किया जाएगा। ग्लोबल इंवेस्टर समिट के बाद इस क्षेत्र को नए औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर एक्सप्लोर करना तय हुआ है। यहां गारमेंट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। सतगढ़ी में इसके लिए 78 एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जबकि 20 हेक्टेयर नई जमीन की तलाश प्रशासन कर रहा है। यहां फ्लैटेड फैक्ट्री विकसित होंगी। बहुमंजिला भवनों में उद्योगों को जगह दी जाएगी। (mp jobs)
सतगढ़ी में 78 एकड़ के बनने वाले गारमेंट कॉम्प्लेक्स में करीब 35 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उद्योग विभाग की टीम ने यहां निरीक्षण करने के बाद जानकारी दी है कि 250 से अधिक छोटी-बड़ी गारमेंट यूनिट्स के साथ इसे प्रदेश का पहला गारमेंट कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।
यहां एक डिजाइनिंग लैब भी होगी जिसमें कपड़े की डिजाइन, पैटर्न मेकिंग और सैंपलिंग की सुविधाएं होंगी। बड़े पैमाने पर कपड़े की कटिंग के लिए स्वचालित और मैन्युअल कटिंग मशीनें भी लगेंगी। धुलाई और फिनिशिंग प्लांट में कपड़ों की धुलाई, डाईंग, और विभिन्न प्रकार की फिनिशिंग होगी। कपड़ों की गुणवत्ता, रंग की स्थिरता, सिकुडन आदि की जांच के साथ विभिन्न मानकों पर कपड़ों का परीक्षण भी होगा।
फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में फैक्ट्रियां एक बहुमंजिला इमारत या एक ही परिसर में छोटे-छोटे यूनिट्स में विकसित होंगी। छोटे, मध्यम और बड़े आकार के औद्योगिक शेड या फ्लैटेड फैक्ट्रियां बनेंगी। जिले में नए औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने की शासन की महत्वकांक्षी योजना है। अभी कोलार में जमीन तलाशी जा रही है। यहां नए तरह की इंडस्ट्री लगेगी। इससे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। - कौशलेंद्र विक्रमसिंह, कलेक्टर