Global Investors Summit: कलियासोत और केरवा में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी मिलकर तैयार करेंगे 100 कैंप कॉटेज, इनमें रुकेंगे दुनिया भर से आ रहे उद्योगपति मेहमान, एमपी टूरिज्म की ब्रांडिंग की बड़ी तैयारी...
Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले निवेशकों और मेहमानों के लिए केरवा, कलियासोत की प्राकृतिक वादियों में नेचर कैंप की लोकेशन फाइनल कर ली गई है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग यहां 100 कैंप कॉटेज तैयार कर रहे हैं। इसके लिए वाटर सह्रश्वलाई लाइन, ग्राउंड वर्क और सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकार की मंशा आने वाले निवेशक और मेहमानों को भोपाल के आसपास का प्राकृतिक सौंदर्य दिखाकर यहां हर्बल उत्पादन से जुड़ी इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए प्रेरित करना भी है।
इसके अलावा भोपाल की वेटलैंड और रामसर साइट की ब्रांङ्क्षडग कर एशिया की पहली टाइगर सिटी कहलाने वाले इस शहर की भौतिक संरचना को समझाने के लिए भी यह प्लान तैयार किया गया है। शहर में आयोजित कार्यक्रमों के बाद निवेशक और मेहमानों के लिए केरवा, कलियासोत के पास तैयार स्पेशल कैंप कॉटेज में मनोरंजक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी रखी गई है। सभी मेहमानों के लिए एसी वाहनों की व्यवस्था रहेगी। सभी ड्राइवर को अभी से रूट समझाए जा रहे हैं ताकि कम समय में आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।
दोनों जगह पर 50-50 टेंट की सिटी डेवलप की जा रही है। इनमें होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं ही रहेंगी। अंदर डबल बेड, एयर कंडिशन सिस्टम रहेगा तो बाहर सिक्योरिटी के इंतजाम और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी। 3 दिन के लिए ये टेंट सिटी बनेगी। इनमें विदेशी मेहमानों को रुकवाने का ह्रश्वलान है। ताकि, वे प्रकृति भरे माहौल में रहे। टेंट सिटी से समिट स्थल तक लाने ले जाने के लिए गाडिय़ां मौजूद रहेंगी।
इंवेस्टर्स समिट के दौरान नागरिक फोरम-भोपाल एक साथ टीम (बेस्ट) ने पहल करते हुए, शहर के लोगों को इस आयोजन से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई है। बेस्ट टीम ने कहा कि यह समय भोपाल की ग्लोबल ब्रांडिंग करने का सुनहरा अवसर है। हमारा आह्वान है कि अतिथि देवो भव: के तर्ज पर हमें इसे मनाना चाहिए।
शहर के कई लोग अपने घर, होमस्टे के रूप में देने के लिए आगे आए हैं। ये सभी लोग निवेशकों और विदेशी डेलीगेट्स को भोपाल की मेहमाननवाजी से अवगत करवाना चाहते हैं। बेस्ट टीम मेंबर ने कहा कि हम सभी व्यापारियों और शहरवासियों से अपील कर रहे हैं कि व्यापारी और रहवासी क्षेत्रों में सजावट करें। इसके साथ ही और हमने 7 दिन तक भोपाल में रोड शो करने का प्लान किया है।
सभी डेलीगेट्स और निवेशकों के लिए भोपाल की एक बुकलेट भी अनेक भाषाओं में बनाई गई है। इसमें आवश्यक जानकारी जैसे शॉपिंग, फूडिंग, आसपास घूमने के पर्यटन स्थल की जानकारी मिलेगी।