7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रिनोवेशन के बाद इस नवाबी रियासत की तस्वीरें चौंका देंगी, देखें हेरिटेज का Luxurious लुक

MP Tourism: नवाबी हुकूमत की कहानियां सुनाते भोपाल में कई ऐतिहासिक इमारतें हेरिटेज होटल बन चुकी हैं, टूरिस्ट स्पॉट या फिल्म शूटिंग साइट हो चुकी हैं, इन्हीं में से एक है 126 साल पुरानी इमारत रिनोवेशन के बाद इसकी सूरत ऐसी संवरी कि अब ये हर किसी के लिए अट्रेक्शन बन गई है... इसकी तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान...

3 min read
Google source verification
sadar manzil

MP Tourism: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसी कई रियासतें हैं, जो इतिहास की यादें ताजा कर देती हैं। कुछ रियासतें खंडहर हो चलीं हैं, तो कुछ टूरिस्ट के लिए, फिल्मों की शूटिंग के लिए डायरेक्टर्स की फेवरेट हैं। वहीं कुछ नवाबी रियासतें हेरिटेज होटल की सूरत ले चुकी हैं। ऐसी ही एक इमारत देखकर याद आती है उस नवाबी दौर की जब यहां जनता का दरबार लगता था। क्या आपने कभी देखी है पुराने शहर में स्थित ऐतिहासिक इमारत सदर मंजिल? अगर हां तो, वर्तमान की स्थिति दिखातीं ये तस्वीरें आपको चौंका देंगी…

126 साल पुराना है इतिहास

नवाबी हुकूमत में भोपाल की सदर मंजिल में जनता का दरबार लगता था। बात 126 साल पुरानी है, तब पुराने भोपाल में शहर के बीचोंबीच इस ऐतिहासिक इमारत को 1898 में नवाब शाहजहां बेगम ने बनवाया था।

2017 में शुरू हुआ रिनोवेशन

बता दें कि भोपाल की स्थापना के समय से ही यहां नगर निगम (Municipal Corporation) का कार्यालय भी संचालित किया जाता था। इसे 2015 में खाली करा लिया गया था। 2017 में इसका रिनोवेशन का काम शुरू किया गया क्योंकि, जनता का ये दरबार, नगर निगम का ये कार्यालय अब हेरिटेज लग्जिरियस होटल की शक्ल लेने वाला था। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने इस ऐतिहासिक इमारत को इतनी खूबसूरती से संवारा है कि इसकी नवाबी शान-ओ-शौकत भी बरकरार है और इसका हेरिटेज लुक भी कहीं से जरा भी नहीं बदला गया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि खास तरीके से किए गए रिनोवेशन के लिए पुरानी फोटो और इतिहास के एक्सपर्ट्स की विशेष मदद ली गई। राजस्थान से आए कुशल कारीगरों ने सदर मंजिल की नक्काशी को खूबसूरती से उकेरा है।

महल में गलियारों को फिर से उनके नेचुरल लुक में ही नेचुरल रंगों से रंग दिया गया है। कोलकाता की एटमॉस्फियर कोर कंपनी को ये हेरिटेज होटल 30 साल की लीज पर दी गई है। इसके एवज में सालाना 80 लाख का रेवेन्यू स्मार्ट सिटी कंपनी को मिलेगा।

22 कमरे, कॉन्फ्रेंस रूम जानें और क्या है खास

-52 हजार वर्गफीट में तैयार इस होटल में रेस्त्रां के अलावा 22 कमरे हैं।

-इनमें क्वीन सुइट, प्रेसिडेंशियल सुइट्स, लग्जरी रूम्स शामिल हैं

-यहां आने वाले टूरिस्ट के लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी है।

अगर आप भी कर रहे हैं भोपाल मेें घूमने की प्लानिंग, तो एक बार जरूर देखें भोपाल की शान ऐतिहासिक इमारत सदर मंजिल।

ये भी पढ़ें: BSF में दलाली का बड़ा खेल, पकड़े गए नौ जवानों ने किया खुलासा, जॉइनिंग के लिए 1.26 करोड़