भोपाल

खुशखबरी! भोपाल से गोवा का सफर 2 घंटे में, शुरू हो रही सीधी फ्लाइट

bhopal goa Flight: राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस नई उड़ानें, लंबे समय बाद भोपाल को गोवा से एक बार फिर डायरेक्ट कनेक्टिविटी...जानें पूरा शेड्यूल...

2 min read
Nov 25, 2024

bhopal goa Flight : राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस नई उड़ानों की शुरुआत करने जा रही है। लंबे समय बाद भोपाल को गोवा से एक बार फिर डायरेक्ट कनेक्टिविटी मिलने वाली है। भोपाल एयरपोर्ट से 180 सीटर डायरेक्ट फ्लाइट गोवा के लिए उड़ान भरेगी।

इसके अलावा एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइंस हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए भी अतिरिक्त फ्लाइट सेवा शुरू करेगी। इससे पहले इंडिगो ने मई 2023 में पहली बार भोपाल से गोवा तक सीधी उड़ान शुरू की थी। इस रूट पर 180 सीटों वाला बोइंग विमान चलाया जाएगा। भोपाल से गोवा तक का सफर एक घंटा 50 मिनट में पूरा होगा। प्रस्तावित उड़ान शनिवार को छोड़कर सह्रश्वताह के बाकी छह दिन चलेगी। इसका शेड्यूल भी पैसेंजर फ्रेंडली है।

भोपाल-गोवा पांच से साढ़े पांच हजार रुपए किराया

नई उड़ान गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट से संचालित होगी। कंपनी ने शुरुआती किराया पांच से साढ़े पांच हजार रुपए तय किया है। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी भोपाल से उड़ानें शुरू करने की तैयारी की है।

कंपनी बेंगलुरु और हैदराबाद उड़ान के साथ ही इसकी शुरुआत कर सकती है। कंपनी ने दिल्ली एवं मुंबई के लिए भी स्लॉट लिया है। यह उड़ानें शुरू हुईं तो यात्रियों को कम किराये में सीटें मिल सकती हैं।

शुरू हो गई बुकिंग

बता दें कि इन दिनों भोपाल-गोवा फ्लाइट के लिए बुकिंग भी जारी है। फिलहाल ये भोपाल-गोवा फ्लाइट शनिवार छोड़कर हर दिन उपलब्ध रहेगी। बता दें कि पहले इस फ्लाइट को सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया था।

Updated on:
25 Nov 2024 01:16 pm
Published on:
25 Nov 2024 09:00 am
Also Read
View All

अगली खबर