GOOD NEWS: मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षकों के 7 हजार 411 पदों के लिए होगा फिजिकल टेस्ट..।
GOOD NEWS: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत होने वाले फिजिकल टेस्ट के लिए तारीखें घोषित कर दी गई हैं। पुलिस आरक्षकों के 7,411 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होगी, जो नौ नवंबर तक चलेगी। बता दें कि साल 2023 में 12 अगस्त से 12 सितंबर के बीच कर्मचारी चयन मंडल ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी जिसका परिणाम 7 मार्च को जारी किया गया था। जिसके बाद अब फिजिकल टेस्ट की तारीखें घोषित कर दी गई हैं।
बता दें कि इस बार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा के अंकों के साथ ही फिजिकल टेस्ट के अंक भी जुड़ेंगे और इसके बाद ही मेरिट लिस्ट बनेगी। फिजिकल टेस्ट में अभ्यार्थियों को 800 मीटर की दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद के लिए परीक्षा देनी होगी। पीपीटी के लिए सभी अभ्यर्थियों को मंडल की वेबसाइट पर उनके लिए जारी सूचना पत्र लेकर जाना होगा। परीक्षा सुबह छह बजे से होगी।
यह भी पढ़ें- कार से नीचे उतरते ही टीचर पर गिरी बिजली, मौत