Mobile Addiction: आज के दौर में मोबाइल का उपयोग हद से ज्यादा बढ़ गया है जिसके कारण कई लोगों को मोबाइल की लत लग गई है, बच्चों में भी मोबाइल का एडिक्शन तेजी से बढ़ रहा है।
Mobile Addiction: आज के दौर में हर किसी के पास मोबाइल है और वो मोबाइल का लगातार उपयोग भी कर रहा है। ऐसे में मोबाइल फोन का एडिक्शन बच्चों व बड़ों दोनों में हो रहा है जिसके कारण उनके बर्ताव में भी बदलाव आ रहा है वो चिड़चिड़े हो रहे हैं। बीते कुछ समय में ऐसी अनहोनी घटनाएं भी सामने आई हैं जिनमें पैरेंट्स के मोबाइल चलाने पर पाबंदी लगाने पर बच्चों ने खौफनाक कदम उठाया है, जो कि काफी चिंताजनक है।
बच्चों व बड़ों दोनों में ही मोबाइल का एडिक्शन छुड़ाने के लिए मेडिटेशन व अध्यात्म का सहारा लिया जा रहा है। भोपाल में समर कैंप के अलावा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी समेत कई केन्द्रों में सोशल मीडिया डिटॉक्स क्लासेज चल रही हैं। शहर में प्रजापति ब्रह्मकुमारी के 10 से ज्यादा राजयोग केन्द्र हैं जहां इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ मोबाइल एडिक्शन से छुटकारा पाने वालों की है। जिनके लिए 10-15 दिन के शिविर किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अयोध्या के लोगों को गाली देने वालों को लेकर बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो