भोपाल

MP के बड़े सरकारी अस्पताल में खौफनाक दृश्य, कचरे में मिले दो नवजातों के अधजले शव

MP News: कचरे की टंकी से मिले दो नवजातों के अधजले शवों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आग बुझने के बाद सामने आया यह खौफनाक सच कई गंभीर सवाल खड़े करता है।

2 min read
Dec 11, 2025
newborns burnt bodies found in hamidia hospital garbage bin (फोटो- Patrika.com)

Hamidia Hospital garbage bin: भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में मॉर्चुरी के पास स्थित पानी की पुरानी टंकी से बुधवार तड़के दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिलने से हड़कंप मच गया। टंकी को अस्पताल प्रबंधन डस्टबिन की तरह इस्तेमाल कर रहा था। तड़के कचरे में आग लगने के बाद यह सनसनीखेज मामला सामने आया। फिलहाल दोनों शव मौर्चुरी में रखवाए गए है।

पुलिस अस्पताल रेकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, डीएनए टेस्ट और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। कचरे में आग लगने पर अस्पताल प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। आग बुझाने के बाद जब टंकी की जांच की गई तो उसमें दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिले। शवों पर प्लास्टिक और पन्नी चिपकी हुई थी। दोपहर करीब दो बजे पुलिस को सूचना दी गई। (mp news)

ये भी पढ़ें

भोपाल मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, दिल्ली की तरह होगा ये सिस्टम…

एक शव 90 फीसदी तक जला

पुलिस के अनुसार एक नवजात का शव करीब 90 फीसदी तक जल चुका था, जबकि दूसरा आआंशिक रूप से जला हुआ था। दोनों शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पांच डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी।

कचरे में मिली अस्पताल की बेडशीट

कचरे से अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक बेडशीट भी बरामद हुई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चों को बेडशीट में लपेटकर टंकी में फेंका गया होगा। पुलिस ने डीएनए सैंपल सुरक्षित करने के निर्देश भी दिए हैं।

पन्नी में लपेटकर फेंके जाने की आशंका

खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा। नवजातों के शरीर पर जली हुई पन्नी चिपकी मिली है। इससे अनुमान है कि उन्हें पन्नी में लपेटकर कचरे में डाला गया और बाद में आग लगा दी गई। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नवजात मृत अवस्था में जलाए गए या जीवित। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा। (mp news)

ये भी पढ़ें

जोधपुर एक्सप्रेस का MP में बढ़ा स्टॉपेज, सांसद की मांग हुई मंजूर

Published on:
11 Dec 2025 07:20 am
Also Read
View All

अगली खबर