Heavy rain alert : मध्य प्रदेश के इंदौर, धार, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, बैतूल, पांढुर्णा, और बालाघाट समेत 8 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Rain alert :मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई का दौर शुरु हो गया है। लेकिन, इसी बीच खबर सामने आई है कि जाते जाते ये मानसून प्रदेश के कई जिलों में तेज बरिश ला सकता है। प्रदेश से मानसून की विदाई से एन पहले एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। सितंबर में चौथी बार स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिसके चलते यहां अगले 3 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के इंदौर, धार, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, बैतूल, पांढुर्णा, और बालाघाट समेत 8 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय हो गया है, जिससे प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का असर दिखाई देगा। साथ ही दो-तीन अन्य सिस्टम भी एक्टिव हो रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।
मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, गुना, नीमच और मंदसौर में धूप खिली रहेगी। वहीं भोपाल, उज्जैन, और जबलपुर जैसे जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी। जबकि, भोपाल जिले के अदिकतर इलाकों का मौसम खुला रहेगा। हालांकि, दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।