High Rise Residential Project Bhopal: रेरा ने दी मंजूरी, नगर निगम का अब तक का सबसे महंगा और बड़ा प्रोजेक्ट, प्राइवेट प्रोजेक्ट से सस्ते होंगे नगर निगम के ये लक्जरी फ्लैट्स..
High Rise Residential Project Bhopal: रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने नगर निगम को अब तक के सबसे महंगे हाइराइज रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। निगम आमदनी बढ़ाने के लिए इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में था। निगम को उम्मीद है कि 61 लाख से लेकर सवा करोड़ तक के महंगे फ्लैट बेचकर वह मुनाफा कमा सकेगा।
इस प्रोजेक्ट के साथ पहली बार नगर निगम ने प्राइवेट बिल्डर्स की तर्ज पर कंस्ट्रक्शन कारोबार में अपना अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। रिवेरा टाउनशिप के पास मौजूद सरकारी जमीन पर बिल्डिंग का काम शुरू हो गया है। इस प्रोजेक्ट की लागत 120 करोड़ रुपए आंकी गई है।
15 मंजिला इमारत में लगभग 240 फोर बीएचके फ्लैट तैयार किए जाएंगे। दावा है प्राइवेट प्रोजेक्ट की तुलना में बीएमसी का प्रोजेक्ट किफायती साबित होगा।
- जी प्लस 15 मंजिला होगी इमारत
- 120 थ्री बीएचके और 120 फोर बीएचके फ्लैट होंगे
- प्रस्तावित स्थल से रानी कमलापति स्टेशन की दूरी 4.8 किमी।
- एयरपोर्ट से 15 और आइएसबीटी से 6 किमी।
- थ्री बीएचके की कीमत 61 लाख, फोर बीएचके एक करोड़।
इमारत में क्लब हाउस, जागिंग ट्रैक, किड्स प्ले एरिया, लैंडस्केप गार्डन, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, दो लिफ्ट स्ट्रेक्चर वाली और दो पैसेंजर के लिए, लिफ्ट, माडर्न फायर फाइटिंग सिस्टम आदि होंगे।
प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद काम चालू कराया गया है। नागरिकों को प्राइवेट की तर्ज पर ये प्रोजेक्ट किफायती साबित होगा।
-हरेंद्र नारायण, निगमायुक्त