भोपाल

भीषण गर्मी से झुलसे एमपी के 6 शहर, जानें 12, 13, 14 जून को कैसा रहेगा मौसम

MP Weather- मध्यप्रदेश में मौसम के दो रंग नजर आ रहे हैं। कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है तो कहीं बारिश के रूप में राहत की बूंदें भी गिर रहीं हैं।

2 min read
Jun 11, 2025
How will the weather be in MP on 12 13 14 June-फाइल फोटो पत्रिका

MP Weather- मध्यप्रदेश में मौसम के दो रंग नजर आ रहे हैं। कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है तो कहीं बारिश के रूप में राहत की बूंदें भी गिर रहीं हैं। राजधानी भोपाल में बुधवार को मौसम ने तेजी से करवट बदली। दिनभर तेज गर्मी रही और पारा 43 डिग्री के पार जा पहुंचा लेकिन रात होते होते कई इलाकों में पानी गिर गया जिससे मौसम सुहाना हो गया। हालांकि प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों में मौसम के तीखे तेवर देखे गए। प्रदेश के आधा दर्जन शहरोें में पारा 44 डिग्री के ऊपर जा पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम का अंदाज यूं ही बदलता दिखाई देता रहेगा।

एमपी में मानसून का इंतजार बढ़ता जा रहा है जिससे तपिश भी तेज होती जा रही है। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी रही। छतरपुर के नौगांव में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा ग्वालियर, गुना, शाजापुर, शिवपुरी और टीकमगढ़ भी गर्मी में झुलसे। इन सभी शहरों में पारा 44 डिग्री सेल्सियश से पार पहुंच गया।

12, 13 और 14 जून को भी मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक 12, 13 और 14 जून को भी मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा। विभाग ने 12 जून को ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है। 13 जून को कहीं कहीं बारिश होने का अनुमान है और कुछ जिलों में गर्मी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवातीय परिसंचरण की सक्रियता के कारण दो तीन मौसम ऐसा ही रह सकता है।

प्रदेश में एक दशक के आंकड़े बताते है कि मानसून के प्रवेश से पहले तेज गर्मी पड़ती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभागों में गर्मी का असर देखा जाता है।

Published on:
11 Jun 2025 09:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर