IMD Rain alert: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सीहोर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
IMD Rain alert: पूरे मध्यप्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और अरब सागर (Arabian Sea) में लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) के कारण मध्यप्रदेश में एक स्ट्रॉन्ग रेन सिस्टम (Strong Rain System) और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है।
जिससे भोपाल और नर्मदापुरम समेत अन्य जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
राजधानी में बीते दिन और आज सुबह मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। सुबह घना कोहरे जैसे धुंध रही। इस दौरान 6:30 बजे के आसपास विजिबिलिटी मात्र 200 मीटर रह गई थी। इस वजह से दिल्ली और मुंबई से आने वाली सुबह की उड़ाने भी प्रभावित हुई और लगभग एक घंटा देरी से पहुंची। सुबह जब लोग नींद से जागे तो शहर में घने बादल छाए हुए थे।
सुबह 6 बजे से 7:30 बजे शहर धुंध की स्थिति रही। 6:30 से 7 बजे के बीच तो विजिबिलिटी मात्र 200 मीटर रह गई थी। कोहरे के चलते सुबह वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 7:30 बजे के बाद विजिबिलिटी धीरे-धीरे बढ़ी और हल्की धूप भी नजर आई। दोपहर बाद तेज बारिश हुई। रात में भी शहर के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गयी।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
इस बार भोपाल में सामान्य से 106% बारिश का अनुमान है, जबकि पिछले साल 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जो कि सामान्य से 18% कम थी। भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच मानी जाती है।
सुबह 6 बजे- 600 मीटर
सुबह 6:30 बजे- 200 मीटर
सुबह 7 बजे 300- मीटर
सुबह 7:30 बजे- 1500 मीटर