Indian Railway: ट्रेन से सतना,रीवा तक का सफर पूरा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भोपाल से रीवा के बीच एक और नई ट्रेन की स्वीकृति दे दी गई है।
Indian Railway: भोपाल से सतना, रीवा तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस रूट पर जल्द ही भोपाल-रीवा सुपर फास्ट ट्रेन शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन हर शुक्रवार और रविवार रीवा से चलेगी और हर शनिवार और सोमवार को भोपाल से चलेगी। बता दें कि, रेवांचल एक्सप्रेस और रीवा-कमलापति वंदे भारत राजधानी भोपाल से सतना-रीवा रूट पर संचालित होती है।
इस रूट पर अभी वंदे भारत रीवा-रानी कमलापति और रेवांचल एक्सप्रेस संचालित होती हैं। रेवांचल एक्सप्रेस में कई महीनों तक वेटिंग रहती है। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं वंदे भारत रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत का किराया अधिक है और साथ ही समय का सही तालमेल नहीं है। जिस वजह से लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भोपाल से रीवा में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 4 लाख के पार है। यह ट्रेन 2 अगस्त यानी शुक्रवार को चलेगी। रेवांचल एक्सप्रेस में यात्रियों को सफर करने के लिए दो-तीन महीने पहले से टिकट करानी पड़ती है।
यह ट्रेन भोपाल जंक्शन से शुरु होगी। फिर रानी कमलापति से होकर नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर हॉल्ट लेते हुए रीवा तक जाएगी। यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को 10:30 बजे रात को भोपाल से निकलेगी और सुबह 8:05 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन भोपाल और दो दिन रीवा से चलेगी।
इसके साथ ही यह ट्रेन रविवार और शुक्रवार को रीवा से निकलकर भोपाल जाएगी। रीवा से ट्रेन 11 बजे रात को निकलेगी और भोपाल स्टेशन सुबह 9:15 बजे पहुंचेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विधायक भगवान दास सबनानी को पत्र लिखा है कि यह जानकार प्रसन्नता होगी कि भोपाल-रीवा के बीच एक नई ट्रेन का संचालन को स्वीकृत कर दिया है। रीवा के सभी भाइयों और बहनों को मेरा नमस्कार।