भोपाल

सबसे बड़ी सौगात: भोपाल से राजस्थान तक बनेगी नई रेल लाइन, जमीनों का होगा सर्वे

Indian Railway: 262 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन साल के आखिरी तक शुरू होने जा रही है। परियोजना पर 523 करोड़ की राशि रेलवे ने आवंटित की है।

less than 1 minute read
Sep 04, 2024
new railway line

Indian Railway: रेलवे रूट पर देशभर के शहरों को नजदीक लाने की योजना के तहत भोपाल से राजस्थान रामगंज मंडी 262 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन साल के आखिरी तक शुरू होने जा रही है। परियोजना पर 523 करोड़ की राशि रेलवे ने आवंटित की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इंदौर से जबलपुर के बीच 342 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन भी बनाई जानी स्वीकृत की गई है।


प्रारंभिक सर्वे, जमीन आवंटन, अधिग्रहण जैसे कामों के लिए रेलवे ने इस प्रोजेक्ट पर 1107 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इसी प्रकार बरखेड़ा-बुधनी तीसरी लाइन पर 200 करोड़ का अतिरिक्त बजट जारी हुआ है। रेलवे का दावा है कि इन सभी प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद यात्रियों को वर्तमान में लगने वाला यात्रा समय आधा हो जाएगा।

भोपाल सहित जबलपुर कोटा के लिए फंड

● ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली एवं महोबा-खजुराहो (541 किमी) नई रेललाइन के लिए - 850 करोड़।

● रामगंजमंडी - भोपाल (262 किमी) नई रेललाइन के लिए - 523 करोड़।

● इंदौर - जबलपुर (342 किमी) नई रेललाइन के लिए -1107 करोड़।

● बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन- 200 करोड़।

● कटनी-सिंगरौली (261किमी) दोहरीकरण के लिए - 400 करोड़।

● कटनी-बीना (278 किमी) तीसरी लाइन - 350 करोड़।

● कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) - 300 करोड़।

● मदनमहल और हाउबाग स्टेशनों के कोचिंग टर्मिनल के लिए - 15 करोड़।

● स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज,हाई लेवल प्लेटफार्म कार्य के लिए - 75 करोड़।

Published on:
04 Sept 2024 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर