Jyotiraditya Scindia Mohan Yadav
Jyotiraditya Scindia Mohan Yadav Jyotiraditya Scindia Latest News मध्यप्रदेश में मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपे 3 दिन हो चुके हैं लेकिन इस मुद्दे पर चर्चा बरकरार है। डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के पूरे 7 माह बाद राज्य में मंत्रियों को जिलों की कमान सौंपी जा सकी है। मंत्रियों और उनके प्रभार के जिलों की सूची जारी होने के बाद ही सियासी हल्कों में यह चर्चा तेज है कि बीजेपी में पुराने कद्दावर नेताओं का अब वह रसूख नहीं रहा। मंत्रियों के प्रभार से यह तथ्य भी सामने आया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia का वर्चस्व एक बार फिर बढ़ रहा है। पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान के जैसे ही डॉ. मोहन यादव Mohan Yadav भी उन्हें नजरअंदाज करते नहीं लगते।
मंत्रियों के प्रभार की सूची जारी होने के पहले भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे बड़े जिलों का दायित्व बीजेपी के पुराने और वरिष्ठ नेताओं को दिए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और प्रहलाद पटेल जैसे बीजेपी के सबसे सीनियर मंत्रियों में से किसी को भी इन जिलों का प्रभार नहीं दिया गया।
एक ओर जहां पार्टी के पुराने कद्दावर नेताओं को अहम जिलों से दूर रखा गया वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia को पर्याप्त महत्व दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह नगर और गृह लोकसभा के जिलों का प्रभार उनके पसंदीदा मंत्रियों को ही सौंपा गया है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस गुना शिवपुरी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहां उनके दो विश्वसनीय समर्थकों को जिलों को प्रभार दिया गया है। गुना जिले की जिम्मेदारी जहां मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी गई है वहीं शिवपुरी का प्रभार मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को सौंपा गया है। ये दोनों ही मंत्री कांग्रेस के जमाने से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक माने जाते रहे हैं।
सीएम मोहन यादव ने गृह लोकसभा के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृह जिला यानि ग्वालियर का दायित्व भी उनके विश्वासपात्र मंत्री तुलसी सिलावट को दिया है। तुलसी सिलावट पहले भी ग्वालियर के ही प्रभारी मंत्री रहे हैं।
गृह लोकसभा और गृह जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भरोसेमंद मंत्रियों को प्रभार देने और प्रदेश के बड़े जिलों में पार्टी के पुराने नेताओं का दावा नजरअंदाज करने पर कांग्रेसी तंज कस रहे हैं। हालांकि बीजेपी यह कहकर सफाई दे रही है कि सीएम मोहन यादव ने पार्टी के सीनियर नेताओं को 2-2 जिलों का प्रभार दिया है। वरिष्ठ नेता केबिनेट मंत्री राकेश सिंह को छिंदवाड़ा का प्रभार दिया गया है जोकि राजनैतिक रूप से प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण जिला है।