भोपाल

Ladli Behna Yojana: सोमवार को लाड़ली बहनों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, खातों में आएंगे पैसे..

Ladli Behna Yojana: पहले 13 जून को लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जानी थी लेकिन अहमबाद में प्लेन क्रैश हादसे के बाद कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था…।

2 min read
Jun 14, 2025
318 crore rupees gift for Ladli Behna in MP on Bhai Dooj (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए जरूरी खबर है। जून महीने की लाड़ली बहना योजना की किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है। सोमवार 16 जून को जबलपुर की शहपुरा तहसील के बेलखेड़ा गांव में लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम के तहत लाड़ली बहना योजना की राशि सीएम मोहन यादव एक क्लिक के जरिए प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।

13 जून का कार्यक्रम हुआ था निरस्त

बता दें कि पहले 13 जून को जबलपुर के शहपुरा में होने वाले कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की राशि लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर करने वाले थे। लेकिन अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के कारण 13 जून को होने वाले कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया था। जिसके कारण लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाए थे। लेकिन अब 16 जून को जबलपुर के बेलखेड़ा गांव में लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम होगा।

लाड़ली बहना योजना में मिलते है हर माह 1250


— लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।
— लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।
— इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
— इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
— अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
— लाड़ली बहनों को जून 2023 से मई 2025 तक योजना की कुल 24 किश्तों का अंतरण किया गया है।
— इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया।

Published on:
14 Jun 2025 10:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर