Ladli Behna Yojana: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार निशाना साधते हुए कहा है कि झूठ बोलकर सत्ता में आना, फिर वादे से मुकर जाना।
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना अक्सर चर्चाओं का विषय बनी रहती है। इसी बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते कहा है कि झूठ बोलकर पहले सत्ता में आना, फिर वादे से मुकर जाना। यही चाल, चेहरा, चरित्र।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए जीतू पटवारी ने लिखा कि मध्यप्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी 'लाडकी बहन योजना' की लाभार्थी दिसंबर 2024 में 2.46 करोड़ से घटकर 2.41 करोड़ रह गईं। महाराष्ट्र शासन ने 5 लाख महिलाओं को अयोग्य बताकर पैसा देना बंद कर दिया है। झूठ बोलकर पहले सत्ता में आना, फिर वादे से मुकर जाना। यही चाल, चेहरा, चरित्र।
मध्यप्रदेश में साल 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इस योजना की शुरूआत में पात्र महिलाओं को उनके आधार से जुड़े डीबीटी के जरिए खातों में 1000 रुपए हर महीने ट्रांसफर किए जाते थे। इसके बाद राशि को बढ़ाकर 1250 रूपए प्रति महीना कर दिया गया। एमपी में लाड़ली बहना योजना की सफलता को देखते हुए महाराष्ट्र में 'लाडकी बहन योजना' शुरु की गई। जिसमें बहनों को 1500 महीने दिए जाते हैं।