भोपाल

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार में भाजपा आगे, गूगल को दी बड़ी रकम, जानिए कितना ?

Lok Sabha Elections 2024 : देश में भाजपा तो मप्र-राजस्थान में कांग्रेस ने गूगल के माध्यम से किया सबसे ज्यादा डिजिटल प्रचार

2 min read
May 23, 2024
Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की बाहरी चहल-पहल भले ही कम दिखाई दी हो लेकिन ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर डिजिटल चुनाव प्रचार चरम पर रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि देश में गूगल ने इस वर्ष 1 जनवरी से 21 मई के बीच केवल राजनीतिक विज्ञापनों से 256 करोड़ रुपए की कमाई की है। अप्रेल और मई में ही 160 करोड़ रुपए से अधिक के राजनीतिक विज्ञापन गूगल को दिए गए। इनमें से दो-तिहाई से अधिक वीडियो विज्ञापन हैं।

भाजपा सबसे आगे

देश में डिजिटल प्लेटफार्म पर विज्ञापन देने में जहां भाजपा सबसे आगे रही वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस ने इन विज्ञापनों पर सबसे ज्यादा खर्च किया। जबकि छत्तीसगढ़ में नाममात्र के ही डिजिटल विज्ञापन दिए गए। गूगल के ऐड ट्रांसपेरेंसी डेटा के अनुसार देश में भारतीय जनता पार्टी ने जनवरी 2024 से अभी तक गूगल विज्ञापनों पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें से 40 करोड़ रुपए से अधिक केवल मई महीने में खर्च किए गए हैं। जबकि कांग्रेस डिजिटल विज्ञापन देने के मामले में 39 करोड़ रुपए खर्च के साथ दूसरे नंबर पर है। मई माह में ही कांग्रेस ने करीब 12 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

छग में डिजिटल प्रचार पर ज्यादा जोर नहीं

छत्तीसगढ़ में पार्टियों ने डिजिटल प्रचार पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। वहां केवल 22 हजार 750 रुपए के केवल 2 हजार 261 डिजिटल राजनीतिक विज्ञापन गूगल को दिए गए हैं। इनमें से भी सबसे ज्यादा 67% इमेज के रूप में और 33% वीडियो के रूप में दिए गए। यहां गूगल ने खुलासा नहीं किया है कि किसने कितने विज्ञापन दिए।

राजस्थान में 5.50 करोड़ के विज्ञापन

राजस्थान में भी 16 मार्च से अभी तक 5.67 करोड़ के 90 हजार 19 डिजिटल विज्ञापन गूगल को दिए गए हैं। कांग्रेस ने इस पर सबसे ज्यादा 2.67 करोड़ रुपए और भाजपा ने 2.41 करोड़ खर्च किए। राजस्थान में 79.2 प्रतिशत डिजिटल विज्ञापन वीडियो के रूप में और 20.6 प्रतिशत इमेज के रूप में दिए गए हैं।

मध्यप्रदेश में साढ़े 7 करोड़ का डिजिटल प्रचार, कांग्रेस आगे

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाले दिन 16 मार्च 2024 से अभी तक 7.58 करोड़ के 87 हजार 638 डिजिटल विज्ञापन गूगल को दिए गए हैं। इनमें से 4.27 करोड़ के विज्ञापन कांग्रेस ने और 3.04 करोड़ के भाजपा ने दिए हैं। इनमें से 82.7 फीसदी वीडियो हैं और 17.1 प्रतिशत इमेज के रूप में हैं। टेक्स्ट वाले विज्ञापन केवल 0.142 प्रतिशत ही रहे।

Updated on:
23 May 2024 02:49 pm
Published on:
23 May 2024 02:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर