31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर्स के लिए बड़ा अपडेट ! अब मोबाइल ऐप से लगानी होगी हाजिरी, निर्देश जारी

Higher Education Department: सरकारी और अनुदान पाने वाले कॉलेजों को करना होगा सख्ती से पालन, कॉलेज के प्राध्यापक व प्राचार्य ऐप से लगाएंगे हाजिरी

less than 1 minute read
Google source verification
Higher Education Department

Higher Education Department

Higher Education Department: प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों के प्राचार्य, प्राध्यापक, शिक्षक सहित अन्य स्टाफ अब ऐप के माध्यम से अपनी उपस्थित दर्ज कराएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके संबंध में निर्देश जारी किए हैं। राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम (एमपीएसईडीसी) ने सार्थक उपस्थिति ऐप्लीकेशन तैयार किया है।

कॉलेजों में अब इसके माध्यम से प्राचार्य से लेकर व्याख्याता, अतिथि शिक्षक और अन्य स्टाफ अपनी हाजिरी दर्ज कराएगा। सरकारी और गैर-सरकारी अनुदान पाने वाले कॉलेजों पर यह लागू होगा। इसके अलावा 53 पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालयों के अधिकारियों को भी ऐप के माध्यम से ही उपस्थिति दर्ज करानी है।

ये भी पढ़ें: तंदूर जैसा तपा 'राजगढ़' , मौसम विभाग की भविष्यवाणी, तूफानी आंधी - बारिश का अलर्ट

प्राचार्य होंगे नोडल, हर माह करेंगे जांच

ऐप से उपस्थिति पर कॉलेज प्राचार्यों को निगरानी रखनी होगी। इन्हें नोडल बनाया गया है। उच्च शिक्षा विभाग आइडी और पासवर्ड मुहैया कराएगा। हर माह ये उपस्थिति की रिपोर्ट का परीक्षण करेंगे। ये अधिकारी फील्ड पर घूमकर भी उपस्थिति का सत्यापन करेंगे।

उच्च शिक्षा विभाग ने मॉनीटरिंग के लिए आइटी एक्सपर्ट किए तैनात

सभी कॉलेजों में एप के माध्यम से लगने वाली उपस्थिति की मॉनीटरिंग मुख्यालय स्तर पर होगी। उच्च शिक्षा संचालनालय की आइटी शाखा इस पर रिपोर्ट तैयार करेगी। उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त निशांत बरवड़े ने बुधवार को इसके संबंध में निर्देश जारी कर दिए है।

इन निर्देशों में उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालको इसका पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। कॉलेज में ऐप से हाजिरी का संभवत: प्रदेश में यह पहला प्रयोग है। इससे पहले स्कूलों में इस पर काम हो चुका है।