भोपाल

चुनाव खत्म अब इस तारीख से हट जाएगी आचार संहिता, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई शुरु होगी, हट जाएंगे ये प्रतिबंध

code of conduct : गुरुवार से आदर्श आचार संहिता खत्म होने जा रही है। अब शहर में 144 धारा नहीं रहेगी और न सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजा के लिए प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी। कल से कर्मचारियों के अवकाश पर रोक भी हटा दी जाएगी।

less than 1 minute read

code of conduct : देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 ( Loksabha Elections ) के नतीजे सामने आ गए हैं। ऐसे में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व पूर्ण हो गया है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में लगी आचार संहिता ( code of conduct ) भी 82 दिनों के बाद 6 जून यानी कल हटा दी जाएगी। सभी शासकीय प्रतिबंध ( restrictions ) हट जाएंगे। अब बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कल से सीएम हेल्पलाइन, महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई शुरू कर दी जाएगी।

गुरुवार से आदर्श आचार संहिता खत्म होने जा रही है। अब शहर में 144 धारा नहीं रहेगी और न सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजा के लिए प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी। कल से कर्मचारियों के अवकाश पर रोक भी हटा दी जाएगी। साथ ही, नए राशन कार्ड बनाने का काम शुरु होगा और नई पेंशन स्कीम भी शुरू होगी। गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते 82 दिनों से प्रदेश में आचार संहिता लागू किया गया था।

क्या है आदर्श आचार संहिता?

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुछ नियम बनाए जाते हैं। इन नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सभी पार्टियों, नेताओं और सरकारों को इन नियमों का खासतौर पर पालन करना होता है।

Updated on:
05 Jun 2024 11:20 am
Published on:
05 Jun 2024 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर