LPG Gas घर में रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी लेते समय उसका वजन जरूर चेक करें क्योंकि प्रदेशभर में सिलेंडरों में गैस कम निकलने की ढेरों शिकायतें सामने आ रहीं हैं।
मध्यप्रदेश में एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को सावधानी बरतने की जरूरत है। उपभोक्ताओं को जमकर चूना लगाया जा रहा है। घर में रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी लेते समय उसका वजन जरूर चेक करें क्योंकि प्रदेशभर में सिलेंडरों में गैस कम निकलने की ढेरों शिकायतें सामने आ रहीं हैं। बुरहानपुर में तो मानो गजब ही हो गया। यहां एक सिलेंडर में एक किलो से ज्यादा गैस कम निकली। मामले की कलेक्टर से शिकायत करते हुए सिलेंडरों के वजन की जांच करने की मांग की गई है।
बुरहानपुर में एक उपभोक्ता को एक किलो 150 ग्राम कम वजन वाला गैस सिलेंडर मिला है। कलेक्टर भव्या मित्तल से इसकी शिकायत की गई है। इसके साथ ही एलजीपी गैस कंपनियों के सिलेंडरों की जांच कराए जाने की मांग की गई है।
उपभोक्ता अधिकार संगठन ने मंगलवार को जनसुनवाई में प्रशासन से मामले की शिकायत की है। कार्यकारी अध्यक्ष प्रीतम महाजन ने बताया कि आजाद नगर की इरशाद कॉलोनी निवासी मोहम्मद फैयाज की शिकायत है कि रसोई गैस टंकी का वजन एक से डेढ़ किलो तक कम आ रहा है।
उपभोक्ता ने अलग-अलग जगहों पर जाकर इसका वजन किया। कंपनियों उपभोक्ताओं से पूरी राशि वसूल रही है। कम वजन वाले सिलेंडर देकर उपभोक्ताओं के साथ ठगी की जा रही है। संगठन ने प्रशासन से गैस कंपनियों के सिलेंडरों की जांच कर दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की मांग की है।