भोपाल

एमपी के अफसर ने दो माह में खरीदे करोड़ों के फ्लैट और प्लाॅट

IAS News- एमपी के 1998 बैच के आइएएस अफसरों ने भी अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है।

2 min read
Apr 13, 2025
Madhya Pradesh cadre's 1998 batch IAS gave property details

IAS News - एमपी के अफसरों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। इसमें कई हैरतअंगेज तथ्य सामने आ रहे हैं। दिए गए ब्योरे के अनुसार अधिकांश अधिकारियों के पास पर्याप्त मकान या जमीनें हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनके पास नाममात्र की अचल संपत्ति है। एमपी के 1998 बैच के आइएएस अफसरों ने भी अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। इसमें एक अफसर द्वारा दो माह में ढाई करोड़ के फ्लैट और प्लाॅट खरीदने की बात सामने आई। प्रदेश के एक अन्य बड़े अफसर के पास भी सिर्फ एक मकान ही है।

मध्यप्रदेश कैडर में 1998 बैच के आइएएस अफसरों की संख्या मात्र तीन है। पत्रिका ने इन तीनों अफसरों की संपत्ति का ब्योरा खंगाला तो इसमें आइएएस अफसर निकुंज का ब्योरा कुछ खास नजर आया।

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को सौंपे गए संपत्ति के ब्योरे में उन्होंने बताया है कि 10 अक्टूबर 23 को 1.25 करोड़ रुपए का भोपाल में फ्लैट खरीदा और 22 नवंबर 2023 को 1.34 करोड़ रुपए के शॉप/रेसीडेंसी प्लॉट की रजिस्ट्री कराई। यानि एक माह में ढाई करोड़ की संपत्ति खरीदी गई।

इसी बैच में आइएएस आकाश त्रिपाठी और मुकेश चंद गुप्ता भी शामिल हैं। ब्योरे के अनुसार आइएएस आकाश के पास सिर्फ एक मकान है।

निकुंज श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक, विश्व बैंक के वरिष्ठ सलाहकार

    • भोपाल के कोहेफिजा में नूर उस सबाह रेसीडेंसी में फ्लैट वर्ष 2023 में 1 करोड़ 25 लाख 13 हजार 600 रुपए में खरीदा। स्वयं और पत्नी दीप्ती के नाम पर संयुक्त रूप से है।
    • भोपाल के सलैया में शॉप/रेसीडेंसी प्लॉट एक करोड़ 34 लाख 88 हजार 750 रुपए में वर्ष 2023 में खरीदा।

    आकाश त्रिपाठी, एडिशनल सेक्रेटरी, ऊर्जा मंत्रालय

      भोपाल के बाग मुंगालिया एक्सटेंशन में वर्ष 2004 में 15 लाख का मकान खरीदा। इसकी वर्तमान कीमत नहीं पता। इससे 2.24 लाख की सालाना आय होती है।

      मुकेश चंद गुप्ता, पीएस, मानव अधिकार आयोग

        भोपाल के एयरोसिटी गोंदरमऊ में 21.80 लाख रुपए का वर्ष 2014 में प्लॉट खरीदा।

        भोपाल के बरखेड़ी खुर्द में वर्ष 2019 में 47.75 लाख रुपए में मकान खरीदा। रजिस्ट्री स्वयं एवं पत्नी दीपशिखा के नाम पर है।

        Published on:
        13 Apr 2025 06:40 pm
        Also Read
        View All

        अगली खबर