भोपाल

Metro Project: 8 मेट्रो ट्रेन का मेंटेनेंस शुरू, अक्टूबर 2025 में कर सकेंगे सफर

MP News: एक्सपर्ट्स की टीम यात्रियों के साथ रैक चलाने की सहमति वाली एनओसी पत्र देगी, उसके बाद ही ये दौड़ेगी।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: मेट्रो रेल कारपोरेशन अब आठ मेट्रो ट्रेन का मेंटेनेंस शुरू कर रहा है। ये करीब एक माह तक चलेगा। वडोदरा से इसके लिए एक्सपर्ट्स की टीम आई है। अगस्त 2023 से ये रैक भोपाल पहुंचना शुरू हुए थे। दो साल बाद भी इसका नियमित परिचालन व मेंटेनेंस शुरू नहीं हुआ। अब विशेष मेंटेनेंस अभियान चलेगा।

एक्सपर्ट्स की टीम यात्रियों के साथ रैक चलाने की सहमति वाली एनओसी पत्र देगी, उसके बाद ही ये दौड़ेगी। गौरतलब है कि भोपाल में अक्टूबर 2025 में कमर्शियन रन की कवायद है। इंदौर में कमर्शियल रन शुरू हो चुका है। हालांकि यहां यात्रियों की संख्या बेहद कम है।

ये भी पढ़ें

मल में ‘खून’ आ रहा, तो हो जाएं अलर्ट, आपको हो सकता है ‘कोलोरेक्टल कैंसर’

पार्किंग के लिए जगह अब तक तय नहीं

मेट्रो ट्रेन के कमर्शियन रन के लिए लगातार निरीक्षण परीक्षण किया जा रहा है, लेकिन यात्री स्टेशन तक अपने वाहन से पहुंचे तो पार्किंग कहां मिलेगी, इसके लिए जगह तय नहीं की है। 50 मीटर से 500 मीटर दायरे में पार्किंग की बात कही जा रही है, लेकिन इस दूरी में जगह नहीं मिल पा रही।

पूरा हुआ काम

सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक काम पूरा हो गया है। इसके आगे अलकापुरी, एम्स और डीआरएम मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक का काम हो चुका है और मेट्रो यहां तक पहुंच चुकी है। वहीं, दोनों स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग भी की जा चुकी है। तीन अक्टूबर 2023 को भोपाल में पहली बार मेट्रो ट्रैक पर दौड़ी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया था। इसके बाद से ही लगातार परीक्षण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

33 साल बाद बनेगा 7 मंजिला कॉम्प्लेक्स, निकाले जाएंगे 700 फ्लैट-200 दुकानें

Published on:
25 Jul 2025 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर