भोपाल

इंदौर के रिंग रोड से भेजे रॉ-मटेरियल से भोपाल में बनी करोड़ों की एमडी ड्रग्स

Bhopal Drug Factory : भोपाल की फैक्ट्री से जब्त 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स के तार इंदौर से जुड़ गए हैं। पकड़ाए आरोपियों ने एमडी ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल रॉ-मटेरियल, केमिकल इंदौर से लेने की बात कही है।

less than 1 minute read
Oct 08, 2024

Bhopal Drug Factory : भोपाल की फैक्ट्री से जब्त 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स के तार इंदौर से जुड़ गए हैं। पकड़ाए आरोपियों ने एमडी ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल रॉ-मटेरियल, केमिकल इंदौर से लेने की बात कही है। इसका खुलासा होने पर कई पुलिस टीम सक्रिय हो गई। भोपाल के साथ इंदौर में भी जांच जारी है। केमिकल सप्लाय करने वाले भी पुलिस के रडार पर हैं।

गुजरात एटीएस ने लिंक मिलते ही एनसीबी दिल्ली के साथ मिलकर भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र स्थित साबुन की फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की। यहां से बड़ी मात्रा में करोड़ों की एमडी ड्रग्स बरामद की। पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ में मंदसौर का सप्लायर और इंदौर की बात सामने आई।

सूत्रों की मानें तो पकड़ाए आरोपी अमित चतुर्वेदी, हरीश, सान्याल बाने से लंबी पूछताछ हुई। इंदौर से कई पुलिस टीम भोपाल पहुंची। आरोपियों से पता चला कि फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स बनाने के लिए जिस केमिकल की आवश्यकता होती थी, वो इंदौर में रिंग रोड के समीप एक ट्रेडर्स से भेजी गई। पुलिस ने संबंधित केमिकल कारोबारी को रडार पर लिया है।

एमडी ड्रग्स का इंदौर से रहा है नाता

वर्ष 2021 में इंदौर पुलिस ने 70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की थी, जिसमें 30 से अधिक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। केस की शुरुआती जांच में पकड़ाए आरोपी हैदराबाद, तेलंगाना, इंदौर के रहने वाले थे।

इन प्रदेशों से आ रही इंदौर में ड्रग्स

इंदौर में हो रही एमडी ड्रग्स सप्लाय पर पुलिस नजर बनाए हुए है। अब तक की जांच में राजस्थान, मुंबई और मंदसौर से एमडी ड्रग्स इंदौर सप्लाय की बात सामने आ चुकी है। इसके से ही पुलिस ने राजस्थान, मुंबई और मंदसौर के तस्करों पर नजर रखना शुरू कर दी है। लेकिन बड़े सप्लायर हाथ नही लगे।

Published on:
08 Oct 2024 08:05 am
Also Read
View All

अगली खबर