Rahul Gandhi MP Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी 3 जून को कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करने के लिए भोपाल आने वाले है। वह यहां पार्टी के सभी पदाधिकारियों-विधायकों के साथ लगातार 7 घंटों तक मीटिंग करने वाले है।
Rahul Gandhi MP Visit: कांग्रेस संगठन में अब नई जान फूंकने की कवायद शुरु हो गई है। कार्यकर्ताओं को बूस्टअप किया जाएगा। पार्टी में ईमानदारी से काम करने वालों को तवज्जो मिलेगी वहीं फूल छाप कांग्रेसियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार 3 जून को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां करीब 7 घंटे रहेंगे। इस दौरान वे संगठन सृजन अभियान (Congress Sangathan Srijan Abhiyan) की शुरुआत करने के साथ पदाधिकारियों के साथ बैठकें भी करेंगे। बैठकों का दौर दिनभर चलेगा।
कुछ प्रदेश कांग्रेस मुयालय में होगी तो कुछ बैठकें स्थानीय रवीन्द्र भवन के सभागार में होंगी। बता दें, राहुल 10 साल बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दतर पहुंचेंगे। राहुल के आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैठक की। इसमें राहुल के एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आगमन और बैठक व्यवस्था तक पर चर्चा हुई।
राहुल गांधी संगठन सृजन के लिए भोपाल आ रहे हैं। गुजरात के बाद मप्र और हरियाणा में संगठन सृजन किया जा रहा है। इसमें पार्टी के नए जिला अध्यक्ष चुनाव से बनेंगे। नव सृजन अभियान के माध्यम से नए लोगों को जोड़ने का अभियान है। कांग्रेस को मजबूती देना माध्यम है।
राहुल गांधी 3 जून को सुबह करीब 10 बजे भोपाल जाएंगे। एयरपोर्ट से पीसीसी मुयालय तक स्थान-स्थान पर उनके स्वागत में बड़े-बड़े होर्डिंग, बैनर लगाए जाएंगे। राहुल के साथ अन्य नेताओं के होर्डिंग भी होंगे। पीसीसी ने अलग-अलग जिमेदारी नेताओं को दी है। कुछ नेता अपने स्तर पर भी स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। जो लोग पार्टी को ज्यादा से ज्यादा समय देगा उसको महत्त्व देंगें। अच्छे पुराने लोगों के साथ नए लोगों को जोड़ा जाएगा।
भोपाल प्रवास के दौरान कांग्रेस ने राहुल गांधी का जातिगत जनगणना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए जाने भी तैयारी बड़े स्तर पर की है। मालूम हो राहुल गांधी शुरु से ही जातिगत जनगणना की बात कहते रहे हैं, यहां तक उन्होंने संसद में भी यह बात पूरी दमखम से उठाई थी। उस दौरान केन्द्र सरकार तैयार नहीं हुई अब केन्द्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराए जाने का निर्णय लिया है। प्रदेश कांग्रस ने राहुल गांधी का धन्यवाद ज्ञापित किए जाने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी शुरु किया है। यह अधिवेशन स्थानीय रविंद्र भवन सभागार में होगा। इस अभिवेशन में संगठन सृजन अभियान की रूपरेखा और कार्ययोजना को विस्तार से साझा किया जाएगा।
राहुल गांधी का लंच भोपाल में होगा, यह तो तय हो गया लेकिन वे लंच कहां करेंगे और इसमें उन्हें क्या-क्या परोसा जाएगा। अभी यह तय नहीं हो पाया है। राहुल गांधी के कार्यालय से अभी यह जानकारी नहीं भेजी गई है कि वे खाना पसंद करेंगे, या फिर लंच में वे क्या पसंद करते हैं। इसको लेकर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति भी है। सूत्र बताते हैं कि राहुल होटल में ही लंच करेंगे, लेकिन लंच कहां होगा अभी इसका खुलासा भी नहीं हो सका है। भोपाल आने वाले आब्जर्वर के साथ ही तीन जून की बैठक में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों के लंच की व्यवस्था पीसीसी कर रही है।