भोपाल. मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रभावित भवनों को प्रशासन ने नोटिस फिर से जारी किए हैं। लगातार समझाइश और निरीक्षण के बाद अब नोटिस देकर खुद ही अपना प्रभावित हिस्सा हटाने का कहा है। अभी इरानी डेरे के साथ आरा मिल से जुड़े भू-भवन स्वामियों को नोटिस दिए हैं। एसडीएम आशुतोश शर्मा का कहना है […]
कार्रवाई…अवैध कॉलोनी का गेट व रोड तो तोड़ा
भोपाल. हुजूर तहसील में ग्राम रोलुखेड़ी में गोकुल ग्रीन नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को जेसीबी चलाई। यहां अर्जुन सिंगरोले, महेश सिंगरोले, सोनू शर्मा इस कॉलोनी को विकसित कर रहे थे। इसे लेकर प्रशासन की टीम के पास शिकायतें पहुंची। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने भी अवैध कॉलोनी पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया व टीम ने कार्रवाई पूरी की। प्रकरण भी बनाया, जिसपर कलेक्टर कोर्ट में सुनवाई होगी। अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों पर राजस्व नियमों के तहत कार्रवाई व जुर्माना होगा।