Metro station: भोपाल रेलवे एवं मेट्रो कंपनी ने आरकेएमपी कॉनकोर्स से सीधा मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए स्काईवॉक बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है.....
Metro station: मध्यप्रदेश के भोपाल मेें वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतरकर मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए आधा किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। भोपाल रेलवे एवं मेट्रो कंपनी ने आरकेएमपी कॉनकोर्स से सीधा मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए स्काईवॉक बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके लिए कॉलम खड़े किए जा रहे हैं।
जीआरपी थाने के सामने से निकलता यह स्काईवॉक सीधे मेट्रो स्टेशन हबीबगंज को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। इससे प्रतिदिन 50 हजार रेलवे यात्री मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे। अभी प्लेटफार्म पर उतरकर लगभग आधा किलोमीटर का चक्कर लगाते हुए मुय सड़क तक आना पड़ता है।
आरकेएमपी स्टेशन के उद्घाटन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेशन और मेट्रो प्रोजेक्ट को आपस में कनेक्टिविटी देने की घोषणा की थी। तब स्कॉई वॉक बनाने का सुझाव दिया गया था। इस पर दोनों विभागों ने सहमति जताई थी।
आरकेएमपी पर रोज 50 से ज्यादा यात्री ट्रेन ठहराव लेकर आगे के स्टेशन को रवाना होती हैं। औसतन 50 हजार रेलवे यात्री रोज आना-जाना करते हैं। कॉनकोर्स स्काई वॉक ब्रिज बनने से यात्री सीधा मेट्रो में सवार हो सकेंगे।