pratima bagri news मध्यप्रदेश के एक मंत्री के रिश्तेदार की खुलेआम पिटाई की गई।
मध्यप्रदेश के एक मंत्री के रिश्तेदार की खुलेआम पिटाई की गई। प्रदेश की महिला मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे
दीपराज बागरी की पिटाई की गई है। 2 दिन पुराना यह मामला अब सामने आया है। एक युवक ने दीपराज की रिश्तेदार युवती से कॉल कराने की बात पर विवाद किया और भड़कते हुए मारपीट पर उतर आया। मामले की पुलिस में शिकायत कर दी गई है। प्रदेश के मंत्री के भतीजे से मारपीट की यह वारदात राजधानी भोपाल में हुई। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच चल रही है। मूल रूप से सतना के नागौद के निवासी दीपराज अभी संजीव नगर में रहते हैं और सीएपीटी में डॉक्टर हैं।
मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे दीपराज बागरी के साथ मारपीट का यह मामला भोपाल के 6 नंबर मार्केट में हुआ। दीपराज के अनुसार एक महिला मित्र से मोबाइल कॉल पर बात कराने में देरी से नाराज युवक ने उसके साथ मारपीट की। हबीबगंज पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है।
पुलिस के अनुसार थार में सवार होकर आए आरोपी ने 22 फरवरी की शाम को दीपराज बागरी के साथ मारपीट की। उसकी तलाश की जा रही है।
दीपराज के मुताबिक, अरुण गुर्जर नामक युवक ने मुझे कॉल कर महिला मित्र से बात कराने को कहा। युवती ने इससे इनकार कर दिया। आरोपी अरुण गुर्जर इस बात से नाराज हो गया था। 22 फरवरी की शाम 6 नंबर मार्केट पर आरोपी अरुण ने मेरे साथ मारपीट की। महिला मित्र से भी बुरा बर्ताव किया और धका दिया। आसपास के लोगों ने हमें बचा लिया। इस दौरान अरुण थार जीप में बैठकर भाग गया।